गुजरात चुनाव : रोचक होगा इस बार का चुनावी दंगल

Webdunia
मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (11:50 IST)
इस बार गुजरात विधानसभा में जीत के लिए पूरा जोर लगा रही कांग्रेस के लिए हार्दिक पटेल ने थोड़ी मुश्किलें तो बढ़ा ही दी हैं। दरअसल, हार्दिक चुनाव में एक दर्जन से ज्यादा सीटें चाहते हैं, जबकि कांग्रेस उन्हें आधा दर्जन सीटें देने के लिए भी राजी नहीं है। दूसरी ओर ठाकोर सेना के नेता अल्पेश ठाकोर भी कांग्रेस की नाव में सवार हो गए हैं। अल्पेश ओबीसी से ताल्लुक रखते हैं, जिनकी जाति का ओबीसी में 30 फीसदी हिस्सा है। इन दोनों ही नेताओं में विरोधाभास भी हैं। हार्दिक पटेल जहां पाटीदार आरक्षण के‍ लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं अल्पेश ठाकोर आरक्षण के खिलाफ हैं। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस किसके लिए ज्यादा टिकटों का आरक्षण करती है। 
अब अल्पेश ठाकोर की बात चल निकली है तो आपको यह भी बता दें कि उन्हें तो उनके ही कार्यकर्ताओं ने झटका दे दिया है। हुआ यह कि गुजराती नववर्ष के मौके उनके संगठन ठाकोर सेना के प्रमुख नेता चतुरसिंह समेत 200 सदस्य भाजपा में शामिल हो गए हैं। इन लोगों को इस बात का गुस्सा था कि सामाजिक आंदोलन चलाने वाले अल्पेश राजनीति में उतर गए। अब यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा कि कांग्रेस 'अल्प' से ज्यादा की ओर बढ़ती है या फिर भाजपा की 'चतुराई' इस बार भी चलेगी। 
 
अब जब दोनों ही पार्टियां चुनावी दंगल में खम ठोंककर उतर ही गई हैं, तो जोर आजमाइश भी होगी और शक्ति प्रदर्शन भी होगा ही। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका को ही लें, उन्होंने ट्‍विटर पर लोगों को यह बताने में देर नहीं लगाई कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अकीडो में ब्लैक बेल्ट हैं। अकीडो जापानी मार्शल आर्ट है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फेकीडो में गोल्ड बेल्ट है। अब आपको यह बताने की जरूरत तो नहीं है कि मोदी के विरोधी उन्हें फेंकू विशेषण से नवाजते हैं। प्रियंका को शायद उम्मीद नहीं होगी कि उनका यह वार उन पर ही भारी पड़ जाएगा। उनका ट्‍वीट करना था कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्हें चापलूस तो कहा ही राहुल गांधी पर भी तीखे हमले किए। वह कहावत तो हम सबको याद होगी कि चौबे जी छब्बे जी बनने गए रह गए दुबे जी। 
चुनाव अपनी जगह है, अब शादियों का माहौल भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे में यदि आपके परिवार में कोई शादी समारोह या अन्य कार्यक्रम हो तो आप पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से सलाह लेना न भूलें। क्योंकि वे आपको वीडियोग्राफी का खर्चा बचाने का कारगर नुस्खा बता सकते हैं। हुआ यूं कि पिछले दिनों ताज होटल के सीसीटीवी फुटेज लीक हुए थे, जिसमें कथित तौर पर हार्दिक पटेल एक सूटकेश हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं। बस फिर क्या था, फुटेज देखकर हार्दिक का हृदय भारी हो गया और उन्होंने ट्‍वीट कर दिया कि यदि आपको शादी पार्टी में वीडियोग्राफी का खर्चा बचाना है तो ताज होटल में इस तरह के आयोजन करें। अब वीडियो की क्वालिटी के बारे में तो आपको हार्दिक पटेल ही ज्यादा अच्छे से बता पाएंगे। 
 
पार्टी की बात चली है तो चलते चलते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भजिया पार्टी की भी बात कर ही लेते हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद एक दिन देर रात अमित भाई अहमदाबाद के खाड़िया इलाके में भजिया हाउस पहुंच गए। वहां उन्होंने भजिए और अन्य गुजराती व्यंजनों के चटखारे तो लिए ही, लगे हाथ टिकटों पर भी चर्चा कर डाली। शाह की इस पार्टी में गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघानी और राज्य के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा भी मौजूद थे। अब स्वाद की इस राजनीति में किसका मन मीठा होगा और किसका स्वाद बिगड़ेगा यह तो टिकटों की घोषणा के बाद ही पता चलेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख