राहुल की सोमनाथ पूजा पर नरेन्द्र मोदी की चुटकी

Webdunia
बुधवार, 29 नवंबर 2017 (15:43 IST)
सोमनाथ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात प्रचार चुनाव के दौरान मंदिरों के ताबड़तोड दौरों का क्रम जारी रखते हुए भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से पहले सोमेश्वर महादेव के यहां समुद्र तट पर स्थित भव्य सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए और दोपहर की आरती में भाग लेने के साथ ही जलाभिषेक भी किया।
 
बुधवार को अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के लिए दीव हवाई अड्डे पर उतरे राहुल वहां से सीधे हेलीकॉप्टर के जरिये सोमनाथ पहुंचे और मंदिर में दर्शन किया। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में लिखी अपनी एक वाक्य की टिप्पणी में इसे एक बहुत ही प्रेरणादयक जगह बताया। उन्होंने मंदिर परिसर में सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल भी चढ़ाए और उनकी गैलरी का भी अवलोकन किया।
 
मंदिर की ओर से उन्हें भगवान की शिव का चित्र और शाल भेंटस्वरूप दिया गया। गत 25 सितंबर को अपने चुनावी अभियान की शुरुआत द्वारका के जगत मंदिर से करने वाले राहुल अब तक चोटीला चामुंडामाता मंदिर, कागवड के खोड़लधाम, अंबाजी, बहुचरमाता मंदिर, गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर समेत 20 से अधिक मंदिरों के दौरे कर चुके हैं।
 
इसे लेकर भाजपा तंज करती रही है। आज सोमनाथ के निकट ही प्राची में एक चुनावी सभा कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब सरदार पटेल सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कर रहे थे तो राहुल के परनाना जवाहरलाल नेहरू नाक-भौं सिकोड़ रहे थे। तत्कालीन राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद को इस मौके पर आने का निमंत्रण मिलने पर नेहरूजी ने पत्र लिखकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि आज जिन्हें सोमनाथ दादा याद आ रहे हैं उन्हें पूछना है कि क्या उन्हें इस इतिहास का पता है।
 
उधर राहुल ने मंदिर में दर्शन करने के बाद एक सभा को संबोधित किया तथा मोदी सरकार के विकास के दावे पर सवाल खड़े किए। उन्होंने सरकार पर उद्योगपतियों की मदद करने का आरोप दोहराया। उन्होंने दावा किया कि इस बार गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वह आज भेसाण, विसावदर और सावरकुंडला तथा अमरेली जाएंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के PM शाहबाज शरीफ ने फिर करवाई बेइज्जती, 3 साल बाद पुतिन के सामने एक बार फिर हुए शर्मिंदा

विघ्नहर्ता के नाम पर खुद विघ्‍न डाल रहे जिम्‍मेदार, आभार-सत्‍कार के गेट से रौंदा सड़कों का ट्रैफिक, जिम्‍मेदार नहीं उठा रहे फोन

हाउडी मोदी से टैरिफ वॉर तक : मोदी के सबसे अच्छे दोस्त थे ट्रम्प, आखिर इतने कैसे बिगड़े रिश्ते?

iPhone 17 बिना सिम कार्ड पोर्ट के होंगे लॉन्च, जानिए कितनी सेफ है eSIM

Maruti Victoris हुई पेश, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर, कीमत और फीचर्स को लेकर कंपनी ने क्या बताया

सभी देखें

नवीनतम

CM योगी ने अखिलेश पर किया कटाक्ष, बोले- 'गुंडा टैक्स' सपा सरकार का संस्कार था, लेकिन अब...

पंजाब से जम्मू तक बाढ़ ने मचाई तबाही, LOC पर 110 KM लंबी बाड़ और 90 BSF चौकियां जलमग्न

Car, bikes GST new slabs explained: छोटी कारों पर 60000 रुपए की बचत, Honda Shine, Activa होंगी सस्ती, लग्जरी कारों पर क्या पड़ेगा असर, समझिए पूरा गणित

दवा कंपनियों के अनैतिक तौर तरीकों पर कैसे लगेगी लगाम, FMRAI की याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

150 साल तक जिंदा रहेगा इंसान, बीजिंग परेड में पुतिन-जिनपिंग की अनजाने में रिकॉर्ड चर्चा से सोशल मीडिया पर क्यों मची हलचल

अगला लेख