गुजरात चुनाव में भाजपा का कालाधन, कांग्रेस का आरोप

Webdunia
शनिवार, 25 नवंबर 2017 (17:36 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि राजनीति में पारदर्शिता और चुनाव में ईमानदारी की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में जमकर कालेधन का इस्तेमाल कर रही है।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य और राज्य सरकार की मशीनरी गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड प्रचार में जुटी है और सरकारी संसाधनों का पूरी तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है। ये सभी घटक भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए जबरदस्त प्रचार कर रहे हैं और पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ने की बात करने वाली भाजपा गुजरात में इसके ठीक उलट काम कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों को वादे के अनुसार रोजगार देने जैसे कई मोर्चों पर असफल रही है और अर्थव्यवस्था को इस सरकार ने तहस-नहस कर दिया है। गुजरात में बुनियादी मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और विदेशी संस्थानों के सर्वेक्षण के आधार पर जश्न मनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। बुनियादी मुद्दों पर लोगों का ध्यान नहीं जाए इसके लिए मूडीज जैसी संस्थाओं की रिपोर्ट को लेकर शोर मचाकर जनता के सवालों से बचने का रास्ता निकाला जा रहा है। 
 
प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार के गलत फैसलों के कारण देश को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई लंबे समय तक नहीं हो पाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों का ध्यान हटाने के लिए विषय बदलने में विशेषज्ञ है और यही काम गुजरात में भी किया जा रहा है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

अगला लेख