वडोदरा के 3 स्कूलों में भेजी गई बम की धमकी निकली फर्जी

पुलिस की साइबर अपराध शाखा अब ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए आई.पी. एड्रेस का पता लगाने की जांच कर रही है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (15:36 IST)
Bomb threat:  गुजरात के वडोदरा (Vadodara) शहर में शुक्रवार को एक शिक्षा संस्थान के 3 स्कूलों ने बम की धमकी (Bomb threat) मिलने के बाद छुट्टी घोषित कर दी। यह धमकी बाद में फर्जी साबित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि धमकीभरे ई-मेल (e-mail) मिलने के बाद तीनों स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन स्कूलों से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।
 
प्रधानाचार्य ने धमकी भेजने की सूचना पुलिस को दी थी : एक अधिकारी के अनुसार नवरचना अंतरराष्ट्रीय स्कूल की प्रधानाचार्य ने भायली-वसना रोड स्थित स्कूल के आधिकारिक ई-मेल पर बम की धमकी भेजने की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी थी। सूचना मिलने के बाद वड़ोदरा पुलिस ने शुक्रवार सुबह कार्रवाई की।ALSO READ: स्कूलों को बम से उड़ाने की ई-मेल धमकी के मामले में किशोर छात्र गिरफ्तार, NGO जांच के दायरे में
 
वड़ोदरा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) जी.बी. बंभानिया ने बताया कि वड़ोदरा में नवरचना शिक्षा संस्थान के 2 अन्य स्कूल भी हैं। पुलिस ने बम खोजी एवं निपटान दस्ता (बीडीडीएस), श्वान दस्ता एवं साइबर अपराध शाखा के साथ इन तीनों स्कूलों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था।
 
स्कूल प्रबंधन ने इन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी : अधिकारी ने बताया कि ई-मेल किसी अज्ञात आईडी से भेजा गया था और उसमें दावा किया गया था कि नवरचना स्कूल के जल निकासी लाइन में बम रखा गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही तीनों नवरचना स्कूलों में हमारी टीम तुरंत पहुंची और बम की तलाश शुरू की। धमकी और तलाशी अभियान को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने इन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी थी।ALSO READ: UP : एएमयू परिसर को मिला बम से उड़ाने की धमकी का ई मेल, सुरक्षा जांच शुरू
 
बंभानिया ने बताया कि 3 घंटे तक चले तलाशी अभियान के दौरान स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस की साइबर अपराध शाखा अब ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए आई.पी. एड्रेस का पता लगाने की जांच कर रही है। समा में स्थित नवरचना स्कूल के प्रशासक बीजू कुरियन ने पुष्टि की कि धमकी के मद्देनजर तीनों स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई थी।ALSO READ: दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी जारी
 
कुरियन ने संवाददाताओं को बताया कि हमने स्कूल में छुट्टी के फैसले के विषय में सभी अभिभावकों को पहले ही सूचित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली। विद्यालय परिसर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Video : मेज पर आने को मजबूर मोदी सरकार, जगजीत सिंह डल्लेवाल के सत्याग्रह की जीत, 58 दिन बाद कैसी है किसान नेता की तबीयत

Pushpak Express Accident : जलगांव ट्रेन हादसे के खौफनाक मंजर की आपबीती, खड़े हो जाएंगे रोंगटे, नेपाली नागरिक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लाडकी योजना को लेकर अजित पवार ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- वितरित धनराशि की किसी से वसूली नहीं की जाएगी

दिल्ली कूड़े के ढेर पर, योगी का केजरीवाल से सवाल, क्या मंत्रिमंडल के साथ लगा सकते हैं यमुना में डुबकी

मानसिक दिव्यांग बालगृह में 8 लोगों का स्‍टाफ, फिर क्‍यों झाडू-पोछा और बाथरूम की सफाई कर रहे बच्‍चे, क्‍यों भागा था गुड्डू?

सभी देखें

नवीनतम

ओला उबर पर लगे भेदभाव के आरोप, अलग अलग मूल्य निर्धारण पर नोटिस जारी

मोदी अब खूब खा रहे और खिला रहे हैं, सबसे भ्रष्‍ट अधिकारी को चुनते हैं : दिग्‍विजय सिंह

वक्फ संशोधन विधेयक पर नारेबाजी को लेकर विपक्षी सदस्यों को 1 दिन के लिए निलंबित किया

क्या मोदीराज में शतक लगाएगा रुपया, सुप्रिया श्रीनेत का दावा

शरीफुल 5 दिन और पुलिस रिमांड पर, सैफ अली खान पर किया था हमला

अगला लेख