वडोदरा के 3 स्कूलों में भेजी गई बम की धमकी निकली फर्जी

पुलिस की साइबर अपराध शाखा अब ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए आई.पी. एड्रेस का पता लगाने की जांच कर रही है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (15:36 IST)
Bomb threat:  गुजरात के वडोदरा (Vadodara) शहर में शुक्रवार को एक शिक्षा संस्थान के 3 स्कूलों ने बम की धमकी (Bomb threat) मिलने के बाद छुट्टी घोषित कर दी। यह धमकी बाद में फर्जी साबित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि धमकीभरे ई-मेल (e-mail) मिलने के बाद तीनों स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन स्कूलों से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।
 
प्रधानाचार्य ने धमकी भेजने की सूचना पुलिस को दी थी : एक अधिकारी के अनुसार नवरचना अंतरराष्ट्रीय स्कूल की प्रधानाचार्य ने भायली-वसना रोड स्थित स्कूल के आधिकारिक ई-मेल पर बम की धमकी भेजने की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी थी। सूचना मिलने के बाद वड़ोदरा पुलिस ने शुक्रवार सुबह कार्रवाई की।ALSO READ: स्कूलों को बम से उड़ाने की ई-मेल धमकी के मामले में किशोर छात्र गिरफ्तार, NGO जांच के दायरे में
 
वड़ोदरा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) जी.बी. बंभानिया ने बताया कि वड़ोदरा में नवरचना शिक्षा संस्थान के 2 अन्य स्कूल भी हैं। पुलिस ने बम खोजी एवं निपटान दस्ता (बीडीडीएस), श्वान दस्ता एवं साइबर अपराध शाखा के साथ इन तीनों स्कूलों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था।
 
स्कूल प्रबंधन ने इन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी : अधिकारी ने बताया कि ई-मेल किसी अज्ञात आईडी से भेजा गया था और उसमें दावा किया गया था कि नवरचना स्कूल के जल निकासी लाइन में बम रखा गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही तीनों नवरचना स्कूलों में हमारी टीम तुरंत पहुंची और बम की तलाश शुरू की। धमकी और तलाशी अभियान को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने इन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी थी।ALSO READ: UP : एएमयू परिसर को मिला बम से उड़ाने की धमकी का ई मेल, सुरक्षा जांच शुरू
 
बंभानिया ने बताया कि 3 घंटे तक चले तलाशी अभियान के दौरान स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस की साइबर अपराध शाखा अब ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए आई.पी. एड्रेस का पता लगाने की जांच कर रही है। समा में स्थित नवरचना स्कूल के प्रशासक बीजू कुरियन ने पुष्टि की कि धमकी के मद्देनजर तीनों स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई थी।ALSO READ: दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी जारी
 
कुरियन ने संवाददाताओं को बताया कि हमने स्कूल में छुट्टी के फैसले के विषय में सभी अभिभावकों को पहले ही सूचित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली। विद्यालय परिसर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की बढ़ेगी मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट और CJI पर की थी टिप्पणी

UP: चेकिंग के दौरान पुलिस के डंडा मारने से बाइक से गिरी महिला की डंपर से कुचलकर मौत

स्‍कीजोफ्रेनिया और संपत्‍ति विवाद, आखिर क्‍या है पूर्व DGP की हत्‍या का रहस्‍य?

संभल में कार और ट्रक की टक्कर में 2 बच्चों की मौत, 8 घायल

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस भारत की 4 दिवसीय यात्रा पर, हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत, अनेक मुद्दों पर होगी बातचीत

अगला लेख