Biodata Maker

गुजरात को मिली देश की पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन की सौगात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (16:57 IST)
Namo Bharat Rapid Rail: देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की सौगात गुजरात को मिली है। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को अपने जन्मदिन से पहले इसका लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण का भी उद्घाटन किया है। यह परियोजना को 5,384 करोड़ की लागत से तैयार होनी है। हालांकि इंडियन रेलवे ने वंदे भारत मेट्रो ट्रेन लांच होने से पहले ही उसका नाम बदला है।

अहमदाबाद-भुज के बीच चलेगी : रेलवे ने उद्घाटन से पहले वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल (Namo Bharat Rapid Rail) किया है। जिसके बाद देशभर में इस ट्रेन को नमो भारत रैपिड रेल के नाम से जाना जाएगा। पहली नमो भारत रैपिड रेल अहमदाबाद से भुज के बीच चलेगी। भुज और अहमदाबाद के बीच नमो भारत रैपिड रेल का संचालन हफ्ते में 6 दिन होगा। रविवार को भुज से इसकी सेवा नहीं मिलेगी, जबकि अहमदाबाद से शनिवार को यह ट्रेन नहीं रवाना होगी।

नमो भारत रैपिड रेल का शेड्यूल : नमो भारत रैपिड रेल भुज से सुबह 05.05 बजे रवाना होगी और सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह शाम 05:30 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और रात में 11:10 बजे भुज पहुंचेगी।

नमो भारत रैपिड रेल का शेड्यूल स्टॉपेज : भुज और अहदाबाद के बीच नमो भारत रैपिड रेल का स्टॉपेज गांधीधाम, अंजार, भचाऊ, हलवद, समखियाली, ध्रांगध्रा, चांदलोडिया, विरमगाम और साबरमती स्टेशन में भी दिया गया है।

नमो भारत रैपिड रेल का किराया : वंदे मेट्रो ट्रेन 9 स्टेशनों में रुकेगी। हर स्टेशन पर औसतन 2 मिनट का स्टॉपेज ही रहेगा। यात्री भुज से अहमदाबाद 5 घंटे 45 मिनट में पहुंच जाएंगे। वंदे मेट्रो ट्रेन में न्यूनतम किराया 30 रुपए है। 50 किमी की यात्रा पर 60 रुपए किराया जीएसटी के साथ देने होंगे। इससे ऊपर प्रति किमी पर 1.20 रुपए किराया बढ़ जाएगा। सुपरफास्ट सरचार्ज, रिजर्वेशन चार्ज, जीएसटी भी देय होगा।

पीएम मोदी ने किया शुभारंभ : पीएम मोदी ने इस दौरान अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस परियोजना को 5,384 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। दूसरे चरण में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, मोटेरा से गांधीनगर सेक्टर 1 तक 21 किमी की दूरी तय की जाएगी। इस मार्ग पर 8 स्टेशन होंगे। यह प्रोजेक्ट गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU), पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय (PDEU), और GIFT सिटी जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ेगा। यह कनेक्टिविटी अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएगी।

68 किमी मेट्रो रेल का नेटवर्क: दूसरे चरण के उद्घाटन के साथ अहमदाबाद मेट्रो रेल का नेटवर्क अब 68 किलोमीटर लंबा हो गया है। इसके 54 में से 4 स्टेशन भूमिगत हैं। पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने 2022 में किया था, जो 33.5 किलोमीटर लंबे उत्तर-दक्षिण गलियारे पर आधारित है। इस मार्ग पर यात्रा का समय 65 मिनट है और किराया ₹35 निर्धारित किया गया है।

पीएम मोदी का गुजरात दौरा : प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा लोकसभा चुनाव के बाद गुजरात का पहला दौरा है। रविवार को वह अपने गृह राज्य पहुंचे थे। सोमवार सुबह उन्होंने गांधीनगर में ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ के लाभार्थियों से मुलाकात की। इस योजना के तहत राज्य के निवासियों को मुफ्त बिजली प्रदान की जा रही है।

अक्षय ऊर्जा सम्मेलन का उद्घाटन : प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को महात्मा मंदिर गांधीनगर में 4th ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट और एक्सपो (RE-INVEST) का भी उद्घाटन किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना और वैश्विक स्तर पर ऊर्जा निवेशकों को आकर्षित करना है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

यूजीसी की नई गाइडलाइंस : OBC को शामिल करने पर क्यों मचा विवाद?

Rajasthan : वे खौफनाक वारदातें, जिनसे दहल गया था राजस्थान, इनके उम्रकैदी बने लव बर्ड, शादी के लिए पैरोल, क्यों शुरू हुआ विरोध

Apple iPhone 17e : सस्ते iPhone की वापसी, एपल के सबसे किफायती मॉडल के चर्चे

ऑटो वाले भैया का 'मौन व्रत', यात्रियों की बक-बक से तंग आकर ड्राइवर ने सीट पर लिखवाया ऐसा मैसेज

ट्रंप से ज्यादा मोदी और जिनपिंग ताकतवर क्यों? अमेरिकी एक्सपर्ट का चौंकाने वाला दावा

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में चुनाव से पहले जमात ए इस्लामी को दोस्त बनाना चाहता है अमेरिका, भारत से रिश्ते फिर हो सकते हैं तल्ख

वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम दावोस की सफल यात्रा के बाद जबलपुर में CM डॉ. यादव का अभिनंदन

Gold Silver Price : एक झटके में सोना 1500 रुपए महंगा, चांदी के भाव में 9,500 का उछाल

IND vs NZ 2nd T20I : न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया

कठुआ में 1 विदेशी आतंकी ढेर, किश्‍तवाड़ में बर्फबारी के कारण ऑपरेशन स्‍थगित

अगला लेख