गुजरात में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, पाकिस्तान से सटे तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 8 मई 2025 (15:36 IST)
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात के तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अप्रत्याशित स्थिति की आशंका के कारण पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं तथा उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने को कहा है। गुजरात पाकिस्तान के साथ जमीनी और समुद्री सीमा साझा करता है।
 
राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय के कार्यालय ने बुधवार रात एक आदेश जारी कर अप्रत्याशित स्थिति की आशंका के कारण शहरों और जिलों के सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं और उन्हें तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर लौटने को कहा।

<

ગભરાટ નહીં, તૈયારી જરૂરી!

Morbi pic.twitter.com/Y83BtH7Hd1

— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) May 7, 2025 >राजकोट रेंज के महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने कहा कि पाकिस्तान में भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के बाद तटीय पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। यादव ने कहा कि राजकोट रेंज के अंतर्गत पांच जिले, जामनगर, मोरबी और देवभूमि द्वारका समुद्र तट पर स्थित हैं।
 
यादव ने कहा कि हमने पिछले दो दिनों में गुजरात के तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और उन क्षेत्रों में अधिकतम पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है और सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। पुलिसकर्मी तटीय गांवों और नौका उतरने के स्थानों का दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों एवं सरपंचों से आग्रह कर रहे हैं कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
 
राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) और ग्राम रक्षक दल के कर्मी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तटीय क्षेत्र में 24 घंटे गश्त तथा वाहनों की जांच कर रहे हैं। पुलिस 24 घंटे इलाके में गश्त कर रही है और प्रमुख निकास और प्रवेश बिंदुओं पर वाहनों की जांच की जा रही है।
 
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई की थी। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने पाकिस्तान को बड़ा झटका, हमले नाकाम, एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

भारत के 15 शहरों पर पाकिस्‍तान के हमले, भारत ने S-400 एयर डिफेंस से किए सभी हमले नाकाम, तनाव और बढ़ा

ऑपरेशन सिंदूर में सेना को बड़ी सफलता, आतंकी मसूद अजहर का भाई रऊफ भी मारा गया

पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन हमले, एयर डिफेंस और रडार सिस्टम तबाह

जानिए ऑपेरशन सिन्दूर के लिए राफेल विमान को चुनने के पीछे क्या थी वजह

अगला लेख