chhat puja

हरियाणा में किंगमेकर बने गोपाल कांडा, क्या मंत्री भी बनाएगी भाजपा...

Webdunia
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (09:40 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबसे कम अंतर से चुनाव जीते हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा एक बार फिर भाजपा के करीब दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, नई सरकार के गठन में भाजपा को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
ALSO READ: हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा: कभी निशाने पर थे अब बीजेपी के 'संकटमोचक'
भाजपा ने इस चुनाव में 40 सीटें जीती है और उसे सरकार बनाने के लिए 6 और विधायकों का समर्थन चाहिए। कहा जा रहा है कि उनके साथ कई अन्य निर्दलीय विधायक भी भाजपा के साथ आ सकते हैं। ऐसे में ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या सबसे पहले समर्थन की घोषणा करने वाले गोपाल कांडा को हरियाणा सरकार में मंत्री बनाया जाएगा?
ALSO READ: हरियाणा में 3 निर्दलीय भाजपा के साथ, खट्टर आज पेश कर सकते हैं दावा
समाचार एजेंसी एएनआई ने रात 1 बजे के लगभग कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में गोपाल कांडा एक कार में बैठकर कहीं जाते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद गोपाल कांडा ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित घर पर मुलाकात भी की।
 
कांडा को दिल्ली लाने वालीं भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा है कि उन्होंने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को यह सूचना दे दी है कि कांडा सहित दूसरी पार्टियों के भी कुछ नेता बिना शर्त बीजेपी को समर्थन देने के लिए तैयार हैं।
ALSO READ: हरियाणा विधानसभा चुनावों में INLD को बड़ा झटका, अभय चौटाला ही जीते
602 वोटों से जीता चुनाव : 90 सदस्यीय विधानसभा के 21 अक्टूबर को हुए चुनाव के लिए हुई मतगणना में सबसे कम अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा बने। कांडा ने सिरसा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी गोकुल सेतिया को मात्र 602 वोटों के अंतर से हराया और वे सबसे कम अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी बने।
 
2014 में बनाई थी नई पार्टी : हरियाणा के पूर्व मंत्री और सिरसा सिटी से निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा ने 2014 में हरियाणा लोकहित पार्टी का गठन किया था।
 
गीतिका शर्मा मामले में आया था नाम : गौरतलब है कि गोपाल कांडा की एमडीएलआर एयरलाइंस की कर्मचारी रही 23 वर्षीय गीतिका शर्मा ने अगस्त 2012 में उत्तर-पश्चिमी दिल्ली स्थित अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसने अपने सुसाइड नोट में कांडा और अरुणा चड्ढा का नाम लिखा था। भाजपा ने इस मामले में कांडा का नाम सामने आने पर उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महिला जेम्सबॉन्ड अन्ना चैपमैन फिर काम पर लौटीं, जानिए कौन है यह करिश्माई रूसी जासूस

America में भारतीय ट्रक ड्राइवर ने कई कारों को रौंदा, 3 लोगों की गई जान

डोनाल्ड ट्रंप इफेक्ट, क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं जाएंगे आसियान?

दीपावली पर बोरे भर सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा किसान, गिफ्ट देख डबल हुई खुशी

चित्रकूट में लगा गधा मेला, 1.05 लाख में बिका 'सनी देओल', कितने में बिका 'सलमान'

सभी देखें

नवीनतम

पीएम मोदी को क्यों याद आए सीताराम केसरी, क्या कांग्रेस ने उनका अपमान किया था

चूहे के कारण लगी प्रवेश के पेंटहाउस में आग, लेकिन स्‍मार्ट लॉक की वजह से गई जान, कितना खतरनाक है ये लॉक सिस्‍टम

कनाडा के विज्ञापन पर क्‍यों भड़के ट्रंप, टैरिफ पर बंद की सभी वार्ता, बोले- ये घटिया हरकत...

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से बचने के लिए इंदौरी करेंगे दक्षिण अफ्रीका का समर्थन

Share Bazaar की तेजी पर लगा विराम, Sensex 345 अंक टूटा, Nifty में भी आई गिरावट

अगला लेख