क्या कांग्रेस हरियाणा में दोहराएगी 'कर्नाटक'?

Webdunia
गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019 (15:28 IST)
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जिस तरह के नतीजे आए हैं, उसको देखकर लग रहा है कि इतिहास एक बार फिर खुद को दोहराएगा। हरियाणा में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में दुष्यंत चौटाला की पार्टी राज्य में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है। दुष्यंत 'किंगमेकर' या फिर 'किंग' की भूमिका में भी आ सकते हैं। 
 
दुष्यंत कह भी चुके हैं कि सत्ता की चाबी उनके पास है। साथ ही अपने समर्थकों के माध्यम से दबी जुबान में उन्होंने मुख्‍यमंत्री पद के लिए दावा भी ठोक दिया है। हालांकि 10 सीटों के साथ उन्हें कौन मुख्‍यमंत्री बनाएगा, यह फिलहाल तो स्पष्ट नहीं है। लेकिन, माना जा रहा है कि भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस दुष्यंत पर दांव लगा सकती है।
 
चुनाव परिणामों के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेन्दर‍ सिंह हुड्‍डा कह चुके हैं कि जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा विरोधी दलों को इस आधार पर एक साथ आने की अपील की है कि राज्य की जनता ने भाजपा के खिलाफ वोट किया है। 
 
जानकारों की मानें तो कांग्रेस दुष्यंत चौटाला की मुख्‍यमंत्री बनने की शर्त को स्वीकार कर सकती है क्योंकि वह कभी नहीं चाहेगी कि सत्ता में भाजपा की वापसी हो। कांग्रेस ऐसा प्रयोग कर्नाटक में कर चुकी है। वहां कम सीटें होने के बावजूद जद एस के नेता एचडी कुमारस्वामी को मुख्‍यमंत्री बनाने के लिए उसने समर्थन दिया था। इसका एकमात्र उद्देश्य भाजपा को सत्ता से दूर रखना था। 
 
हालांकि यह प्रयोग बहुत लंबा नहीं चला और कुछ समय बाद कुमारस्वामी को सत्ता से बेदखल होना पड़ा और भाजपा के येदियुरप्पा फिर से राज्य के मुख्‍यमंत्री बन गए। इस बीच, दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा है कि वे अकेले कोई फैसला नहीं ले सकते। जाहिर है चौटाला अपने पत्ते अभी पूरी तरह से नहीं खोलना चाहते। परिणाम आने के बाद ही संभवत: वह तय करेंगे कि किधर जाना है। 
 
एक गणित यह भी सामने आ रहा है एनडीए के सहयोगी दल अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल दुष्यंत को भाजपा के पाले में ला सकते हैं क्योंकि बादल के संबंध न सिर्फ दुष्यंत के परदादा देवीलाल से अच्छे रहे हैं, बल्कि दादा ओमप्रकाश चौटाला से भी बहुत मधुर रहे हैं। यदि दुष्यंत मानते हैं तो भाजपा उन्हें डिप्टी सीएम का पद ऑफर कर सकती है। हालांकि यह तो वक्त ही बताएगा कि सत्ता के इस खेल में भाजपा बाजी मारती है या फिर कांग्रेस।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका चीन टैरिफ संग्राम: ट्रंप के टैरिफ युद्ध से घबराए चीन ने भारत से मांगा समर्थन

पत्नी ने स्टेटस लगाया अब तू जा जेल, पति हमेशा के लिए दुनिया से चला गया

तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण, दिल्ली कोर्ट को मिले मुंबई हमले के मुकदमे के रिकॉर्ड

LIVE: कुछ ही देर में भारत लाया जाएगा तहव्वुर राणा, JLN मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर-2 बंद

मोदी सरकार का मोहम्मद यूनुस को बड़ा झटका, ट्रांस-शिपमेंट सुविधा वापस लेने से बांग्लादेश पर क्या होगा असर

अगला लेख