Haryana Elections: चुनावी सभा में बोले हुड्डा, BJP को जड़ से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया

कहा कि भाजपा की झूठ बेचने वाली झूठ दुकान अब और नहीं चलेगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (19:22 IST)
Haryana Assembly Elections 2024 : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने मंगलवार को सोनीपत (Sonipat) में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 10 वर्ष के शासन में प्रदेश बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में नंबर वन हो गया है। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा की खुशहाली और विकास के लिए इस भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है।

ALSO READ: हरियाणा में बेरोजगारी पर राहुल गांधी बोले, भाजपा ने फैलाई बीमारी
 
हुड्डा ने सोनीपत में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश, रोजगार देने और कानून व्यवस्था में नंबर वन था लेकिन भाजपा के 10 वर्ष के शासन में अब प्रदेश बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में नंबर वन हो गया है।
 
भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया : उन्होंने कहा कि अब हरियाणा की खुशहाली और विकास के लिए इस भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। इसमें कोई चूक मत करना और 1-1 वोट कांग्रेस प्रत्याशी को देकर भारी बहुमत से जिताने का काम करना। हुड्डा ने गन्नौर और सोनीपत में 9  जनसभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने सोनीपत की जनता से वोट लेकर 10 साल उसके साथ सौतेला बर्ताव किया और विकास का एक भी कार्य नहीं किया।

ALSO READ: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुमारी शैलजा की नाराजगी कांग्रेस को पड़ेगी भारी?
 
भाजपा की झूठ बेचने वाली झूठ दुकान अब और नहीं चलेगी : उन्होंने कहा कि भाजपा की झूठ बेचने वाली झूठ दुकान अब और नहीं चलेगी, क्योंकि जनता ने पूरा मन बना लिया है कि 5 अक्टूबर को भाजपा को हरियाणा से बाहर कर दिया जाएगा। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

अगला लेख