हरियाणा में बेरोजगारी पर राहुल गांधी बोले, भाजपा ने फैलाई बीमारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (10:57 IST)
Rahul Gandhi on harayana unemployment problem : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हरियाणा चुनाव के दौरान भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने बेरोजगारी की बीमारी फैलाई, जिसकी कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर होकर चुका रहे हैं।  
 
राहुल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि क्यों Dunki हुए हरियाणा के युवा? भाजपा द्वारा फैलाई गई ‘बेरोज़गारी की बीमारी’ की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि अमेरिका यात्रा के दौरान हरियाणा के उन युवाओं से मुलाकात हुई जो घर परिवार से दूर खुद को पराए मुल्क में खपा रहे हैं। भारत लौटने पर जब उनके परिवार से मिला तो उनकी आंखें दर्द से छलक उठी। अवसरों के अभाव ने बच्चों से उनके पिता और बुजुर्गों से उनके बुढ़ापे का सहारा दूर कर दिया है।
 
 
उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि कांग्रेस सरकार बनते ही हम हरियाणा में एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जिसमें युवाओं को सपनों के लिये अपनों से दूर नहीं होना पड़ेगा।
 
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वोटो की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। भाजपा राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए चुनाव मैदान में है तो कांग्रेस एंटी इनकमबैंसी फैक्टर के सहारे सत्ता हासिल करना चाहती है।  
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

अगला लेख