घातक है मोटापा कम करने वाली दवा!

Webdunia
ND
वर्तमान में अमेरिका के खाद्य व औषधि प्रशासन ने वजन घटाने की मात्र एक दवा को मंजूरी दी हुई है और लगता है कि उस पर भी प्रतिबंध लगाने की नौबत आ जाएगी।

ओर्लिस्टेट नामक इस दवा के घातक साइड प्रभावों के मद्देनजर यह माँग बलवती होती जा रही है कि इस पर प्रतिबंध लगाया जाए।

ओर्लिस्टेट का रासायनिक नाम टेट्राहाइड्रोलिपस्टेटिन है और इसे इस तरह तैयार किया गया है कि यह वजन बढ़ने से रोकती है। दरअसल ओर्लिस्टेट पैंक्रियाज के एक एंजाइम लाइपेज के अवरोधक एंजाइम का थोड़ा संशोधित रूप है। वह लाइपेज अवरोधक है लिपस्टेटिन और इसे एक बैक्टीरिया से प्राप्त किया गया है।

लाइपेज हमारी आँतों में वसा के अवशोषण में मदद करता है। जब लाइपेज की क्रिया बाधित होती है, तो आँतों में वसा का अवशोषण नहीं हो पाता। यानी आपको उतनी ऊर्र्जा नहीं मिलती और फलस्वरूप आप दुबले होने लगते हैं।

जब यह दवा बाजार में आई थी तो इसका एकमात्र साइड प्रभाव यह बताया गया था कि आँतों में वसा का अवशोषण नहीं होने की वजह से वह वसा मल के साथ निकलती है और मल बहुत चिकना हो जाता है।

मगर जब दवा का इस्तेमाल शुरू हुआ और विपणन-उपरांत अध्ययन शुरू हुए तो अन्य साइड प्रभाव सामने आने लगे। सबसे पहले पता चला कि ओर्लिस्टेट (ब्रांड नाम जेलिकेन या एली) के सेवन से लीवर को नुकसान होता है।

इसके चलते इस दवा के लेबल पर नई चेतावनी जोड़ी गई थी। आगे चलकर उपभोक्ता समूह पब्लिक सिटिजन ने खाद्य व औषधि प्रशासन के दस्तावेजों के अध्ययन के आधार पर बताया था कि ओर्लिस्टेट पैंक्रियाज को भी नुकसान पहुँचाती है।

कनाडा के ओंटारियो प्रांत में ओर्लिस्टेट का सेवन करने वाले 900 व्यक्तियों के अध्ययन से यह बात सामने आई थी कि उनमें गुर्दे की क्षति सामान्य से दोगुनी है। इसका कारण यह बताया गया था कि ओर्लिस्टेट की उपस्थिति में आँतों में ऑक्सेलिक अम्ल का अवशोषण ज्यादा होता है, जो जाकर गुर्दों में जमा हो जाता है।

पब्लिक सिटीजन के मुताबिक अब तक ओर्लिस्टेट के सेवन के कारण गुर्दों में पथरी के 73 मामले सामने आ चुके हैं। इस अध्ययन में कुल 953 ओर्लिस्टेट सेवनकर्ताओं को शामिल किया गया था।

देखा गया कि ओर्लिस्टेट का उपयोग शुरू करने से पहले इस समूह में मात्र 0.5 प्रश लोग गुर्दों की तकलीफ से पीड़ित थे मगर ओर्लिस्टेट का सेवन शुरू करने के बाद यह प्रतिशत बढ़कर 2 हो गया।

" आर्काइव्स ऑफ इंटर्नल मेडिसीन्स में प्रकाशित इन परिणामों के आधार पर पब्लिक सिट‍ीजन ने यूएस खाद्य व औषधि प्रशासन से माँग की है कि ओर्लिस्टेट को तत्काल बाजार से हटाया जाए।

Show comments

दादी-नानी की भोजन की ये 8 आदतें सेहत के लिए हैं बहुत लाभकारी

ये है सनबर्न का अचूक आयुर्वेदिक इलाज

गर्मियों में ट्राई करें ये 5 लिपस्टिक शेड्स, हर इंडियन स्किन टोन पर लगेंगे खूबसूरत

गर्मियों में हाथों को खूबसूरत बनाएंगे ये 5 तरह के नेल आर्ट

आखिर भारत कैसे बना धार्मिक अल्पसंख्यकों का सुरक्षित ठिकाना

कैसे बनाएं बीटरूट का स्वादिष्ट चीला, नोट करें रेसिपी

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

घर में बनाएं केमिकल फ्री ब्लश

बच्चे के शरीर में है पोषक तत्वों की कमी अपनाएं ये 3 टिप्स

सुकून की नींद लेने के लिए कपल्‍स अपना रहे हैं स्‍लीप डिवोर्स ट्रेंड