Bad Habits : ये 5 आदतें आपको समय से पहले बना रही हैं बूढ़ा, जानें क्‍या करें

Webdunia
बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (17:48 IST)
आज के वक्त में सभी खूबसूरत और जवां दिखना चाहते हैं। जिसके लिए चेहरे पर महंगे से महंगे क्रीम लगाने के बाद भी बहुत ज्यादा असर नहीं दिखता है। और इसके बाद दोष क्रीम या कंपनी को दिया जाता है कि प्रोडक्ट अच्‍छा नहीं है। दरअसल, कुछ 5 बुरी आदतें होती है जिस वजह से शायद ही कोई अच्‍छा सा अच्‍छा क्रीम भी आपको असर करेगा। तो आइए जानते हैं क्‍या आपकी 5 बुरी आदतें जिससे आप खुद ही बदसूरत नजर आने लगते हैं -

1. देर रात तक जागना - जी हां, अगर देर रात जागकर पढ़ाई करते हैं, दोस्तों से बात करते हैं, वेब सीरीज या कोई फिल्म देखते हैं तो इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है। आंखों के नीचे डार्क सर्कल होना, चेहरे पर झुर्रियां होना, धब्बे होना, चेहरा पीला पड़ना, चेहरे का ग्लो खत्म हो जाना। देर रात तक जागने पर ये लक्षण चेहरे पर नजर आने लगते हैं। रात को  11 बजे से सुबह 7 बजे तक सोने पर ही आपका चेहरा खिल जाएगा। साथ ही आपके चेहरे की रौनक लौट आएगी।

2.स्मोकिंग और ड्रिंकिंग - यह दोनों ऐसी चीजें हैं जो आपको वक्त से पहले और तेजी से बूढ़ा बनाती है। स्मोकिंग करने से चेहरे की मांसपेशियां सिकुड़ जाती है। होंठ काले पड़ना, आंखो के आस-पास सिलवटे पड़ जाना। इसका असर दिमाग और वजन से पर तेजी से पड़ता है। एज फैक्टर के साथ खिलवाड़ होता है।

3. तनाव लेना - बदलती  लाइफस्टाइल में तनाव से डील करना मुश्किल होता जा रहा है। युवा वर्ग मनोचिकित्सक की सलाह ले रहे हैं जो एक चिंता का विषय है। अगर आप किसी भी समस्या की बजाए उसके निवारण के उपाय भेजेंगे तो आपका तनाव बहुत हद तक कम हो सकता है। अधिक तनाव लेने से वजन कम होना, बाल झड़ना जैसी समस्या सामने आने लगती है।

4. योग और फिटनेस से बचना - अक्सर देखा जाता है कल-कल करते हुए पूरा साल निकल जाता है लेकिन योग या  जिम से शुरू नहीं कर पाते हैं। अक्सर कई लोग मोटिवेशन का इंतजार करते हैं कि उन्हें किसी से मोटिवेशन मिले। योग और फिटनेस आपको स्‍वस्‍थ तो रखती है दिमाग पर भी सकरात्‍मक असर पड़ता है।

5.हेल्दी डाइट से तौबा - एक हेल्दी डाइट आपको लंबे वक्त यंग और खूबसूरत रखती है। 21वीं सदी में सोडा, प्रोसेस्‍ड फूड और फैटी फूड डाइट का हिस्सा बन गए है। अगर कम उम्र में ही आपको चेहरा अजीब दिखने लगे, चेहरे की स्किन ढीले पड़ने लगे तो संभल जाएं। आपको अपनी डाइट में सुधार करने की जरूरत है। अधिक जंक फूड के सेवन से कम उम्र में ही चेहरे पर बुढ़ापे के लक्षण दिखने लगते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

C-Section के बाद नहीं कम हो रही बैली, इन ट्रिक्स को अपनाने से मिलेगा फायदा

राइस वॉटर से बने इस कोरियन हेयर केयर मास्क से मिलेंगे घर पर ही सलून जैसे सॉफ्ट और सिल्की बाल

क्या बच्‍चों का माथा गर्म रहना है सामान्य बात या ये है चिंता का विषय?

क्लटर फ्री अलमारी चाहिए? अपनाएं बच्चों की अलमारी जमाने के ये 10 मैजिक टिप्स

सर्दियों में खुद को बनाए रखें फिट और तंदुरुस्त, पिएं ये प्राकृतिक हर्बल टी

सभी देखें

नवीनतम

Health Alert : कहीं सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है सहजन की फली?

अपने घर को इन DIY वॉल हैंगिंग आइडियाज से सजाएं, घर की पुरानी दीवारें भी लगेंगी नई जैसी

सॉफ्ट आटा गूंथने के 4 सही तरीके, रोटियां बनेंगी फूली हुई और मुलायम

Lipcare Tips : सर्दियों में घर पर बनाएं होंठों को गुलाबी और सॉफ्ट

आपके घर के किचन में छुपा है आयल फ्री त्वचा का राज, जानिए ये होममेड क्लींजर बनाने का तरीका

अगला लेख