Hanuman Chalisa

Year Ending 2021 -कोरोना के अलावा इन 5 बीमारियों ने भी इंसानों को घेरा

Webdunia
शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (13:20 IST)
साल 2021 किसी जिस तरह से गुजरा कोविड की चपेट में गुजरा है ऐसा मंजर कभी किसी को देखना नहीं पड़े। जी हां, 2021 में एक तरफ जहां कोविड का खौफ रहा वहीं दूसरी और कोविड के इलाज में दी गई दवाओं से ऐसी-ऐसी बीमारियां उभरी जिसका किसी ने अंदाजा नहीं लगाया। एक बार फिर से साल के अंत में कोरोना का साया लौट आया। वैक्सीनेशन के बाद तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन लोगों को अपनी जद में ले रहा है। तो आइए जानते हैं 2021 में किन बीमारियों ने लोगों का जीना और मरना दोनों मुश्किल कर दिया।  

- म्यूकर माइकोसिस - इस बीमारी को आम भाषा में फंगल संक्रमण कहा जाता है। साल 2021 में ब्‍लैक, व्‍हाइट और पीले फंगस ने लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित किया। यह बीमारी स्टेरॉयड की वजह से तेजी से फैली है। दरअसल, स्टेरॉयड का अधिक इस्तेमाल करने से इसके साइड इफेक्ट्स खतरनाक होते हैं। इसका सबसे अधिक असर शुगर मरीजों पर होता है। इसका उपयोग सिर्फ डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए। 

- नेक्रोसिस - यह हड्डियों की बीमारी है। इसे पोस्ट कोविड बीमारी कहा गया था। स्टेरॉयड के अधिक इस्तेमाल से हड्डियां गलने लगी। शरीर में रक्त की कमी के कारण हड्डी के ऊतकों की मृत्यु के रूप में भी जाना जाता है। हड्डी के छोटे-छोटे टुकड़े और हड्डी के अंतिम पतन का कारण। हालांकि शुरुआत में इसके कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं। लेकिन हड्डियों में दर्द जरूर होता है।

- डेंगू - एक तरफ कोरोना से जंग जारी थी तो दूसरी और डेंगू का प्रकोप बढ़ गया। लक्षण बहुत कुछ अलग नहीं थे, लेकिन कोविड की ही तरह डेंगू भी लोगों की अपनी जद में ले रहा था। ऐसे वक्त में प्लेटलेट्स कम हो रहे थे लेकिन खतरा यह बन रहा था कि क्या कोविड से ठीक हुए मरीज अपना खून दे सकते हैं या नहीं। साथ ही और भी तमाम तरह की सावधानियां।

- मल्‍टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम MIC - देखा जाए तो कोरोना का बच्चों पर बहुत अधिक असर नहीं रहा। लेकिन कोविड के हल्‍के लक्षण जरूर देखने को मिले। पोस्‍ट कोविड का असर बच्चों पर भी रहा। जिसमें से एक मल्‍टी सिस्‍टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम रहा। जिसमें हृदय, फेफड़े, रक्त वाहिकाओं, गुर्दे, पाचन तंत्र, मस्तिष्क, त्वचा या आंखों में गंभीर सूजन पैदा कर सकता है। लक्षणों में बुखार, उल्टी, पेट में दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते, तेजी से सांस लेना, लाल आंखें, होंठ और जीभ पर सूजन और सिरदर्द शामिल हैं।

- खून के थक्का जमना - कोविड के दौरान मरीजों को कई तकलीफों को सामना करना पड़ा लेकिन पोस्ट कोविड के बाद तकलीफ कम नहीं हुई। कोविड से ठीक होने के बाद मरीजों को हृदय संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सीने में जकड़न, सांस लेने में परेशानी, दिल में सूजन, पंपिंग की क्षमता कम होना..जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Winter Superfood: सर्दी का सुपरफूड: सरसों का साग और मक्के की रोटी, जानें 7 सेहत के फायदे

Kids Winter Care: सर्दी में कैसे रखें छोटे बच्चों का खयाल, जानें विंटर हेल्थ टिप्स

Winter Health Tips: सर्दियों में रखना है सेहत का ध्यान तो खाएं ये 5 चीजें

सदाबहार की पत्तियां चबाकर खाने के ये 7 फायदे नहीं जानते होंगे आप

शुगर लेवल बैलेंस करने वाले 5 आयुर्वेदिक फूड्स, रोजाना करें डाइट में शामिल

सभी देखें

नवीनतम

प्रतिष्ठित पत्रिका 'साहित्य समर्था' का नवीनतम अंक ज्योति जैन पर केंद्रित

World AIDS Day: विश्व एड्स दिवस 2025: एड्स कैसे फैलता है? जानें लक्षण, कारण, भ्रांतियां और बचाव

इंटरमिटेंट फास्टिंग से क्यों बढ़ सकता है हार्ट डिजीज का रिस्क? जानिए क्या कहती है रिसर्च

Toilet Vastu Remedies: शौचालय में यदि है वास्तु दोष तो करें ये 9 उपाय

आतंकवाद के ऐसे व्यापक तंत्र का उत्तर कैसे दें?

अगला लेख