इन 8 टिप्स से बनाएं कमजोर हडि्डयां मजबूत

Webdunia
अगर आप भी यही मानते हैं कि उम्र बढ़ने के साथ हड्डियां तो कमजोर होंगी ही, तो यह लेख आपके लिए हैं। अगर आपको हडि्डयों को मजबूत बनाए रखने के कुछ जरूरी तरीके पता हो, तो आप बढ़ती उम्र में भी हडि्डयों को कमजोर होने से बचा सकते हैं। चलिए, आपको बताएं हडि्डयों को मजबूत बनाए रखने के 6 टिप्स - 
 
1. हडि्डयों को मजबूत बनाने का सबसे आसान तरीका है कि पोषक और संतुलित भोजन का सेवन करें। ऐसा भोजन करे जो कैल्शियम और विटामिन डी से भरपूर हो, जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, डेयरी प्रोडक्ट्स, साबूत अनाज आदि। वहीं प्रोसैस्ड फूड, नमक, सोडा और कैफीन का सेवन कम से कम करें।
 
2 विटामिन सी युक्त चीजों का सेवन अधिक करें, ये हडि्डयों का निर्माण करने वाली कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाती है। यह बोन लॉस को कम कर बोन डेंसिटी को भी बढ़ाने में भी सहायक होती है।
 
3 जरूरी न हो तो डाइटिंग करने से परहेज ही करें क्योंकि जरूरत से कम कैलोरी लेने से मैटाबोलिज्म धीमा हो जाता है, जो हडि्डयों की सेहत को नुकसान पहुंचाता है और उन की डेंसिटी भी कम करता है।
 
4 ऐसा देखा गया है कि जो लोग शारीरिक रूप से सक्रिय रहते है व नियमित ऐक्सरसाइज करते है, उनकी हड्डियां भी मजबूत होती है। जितना हडि्डयों को सक्रिय रखेंगे व हिलाएंगे डुलाएंगे वे उतनी ही मजबूत बनेंगी। इसके लिए टहलें, दौड़ें और एक्सरसाइज करने को दिनचर्या में शामिल करें। 
 
5 दिनभर एसी में बैठे रहने से भी हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, क्योंकि शरीर को विटामिन डी नहीं मिल पाता। इसलिए रोजाना कुछ देर धूप में बैठे। इसके अलावा विटामिन डी प्राप्त करने के लिए मछली, अंडे, दूध, सोया मिल्क, टोफू, बादाम, अंकुरित अनाज आदि का भी सेवन करें।
 
6 हडि्डयों को मजबूत बनाने के लिए प्रोटीन का भी पर्याप्त मात्रा में सेवन करना जरूरी है, क्योंकि हड्डियां 50% प्रोटीन से बनी होती हैं। प्रोटीन का कम मात्रा में सेवन करने से कैल्शियम का अवशोषण प्रभावित होता है जिस से हडि्डयों का निर्माण भी प्रभावित होता है।
 
7 धूम्रपान, शराब, स्टेराइड आदि के सेवन से दूर ही रहें।
 
8. कहते है कि जब हम गहरी नींद में होते हैं तभी ग्रोथ हारमोंस का स्राव उचित मात्रा में होता है। इन का स्राव हडि्डयों के विकास के लिए बहुत जरूरी है। नींद में ही शरीर में मरम्मत का काम चलता है। ऐसे में पर्याप्त नींद लेने से सेहत को कई अन्य फायदे भी होते है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

रसोई की इन 7 चीजों में छुपा है आपका स्किन ब्राइटनिंग सीक्रेट, तुरंत जानें इनके बेहतरीन फायदे

Health Alert : कहीं सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है सहजन की फली?

सॉफ्ट आटा गूंथने के 4 सही तरीके, रोटियां बनेंगी फूली हुई और मुलायम

आपके घर के किचन में छुपा है आयल फ्री त्वचा का राज, जानिए ये होममेड क्लींजर बनाने का तरीका

ऑफिस में बनाना चाहते हैं बढ़िया इमेज तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

सभी देखें

नवीनतम

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सुबह नाश्ते में इस सफेद चीज का सेवन बढ़ाएगा आपकी याददाश्त, तेज दिमाग के लिए जरूर करें ये वाला नाश्ता

ये है अमिताभ बच्चन की फिटनेस का सीक्रेट: 82 की उम्र में फिट रहने के लिए खाते हैं इस पौधे की पत्ती

बढ़ता प्रदूषण आपकी स्किन को भी पहुंचा रहा है नुकसान, जानें कैसे करें अपनी स्किन केअर प्लान

क्या आपका ब्रश दे रहा है बीमारियों को न्योता, ओरल हेल्थ के लिए कब बदलना चाहिए ब्रश

अगला लेख