कैंसर से बचाएगा यह खानपान

Webdunia
कैंसर के 5 फीसदी मामलों का सीधा संबंध खानपान से होता है। संतृप्त वसा औा बाजार में उपलब्ध प्रोसेस्ड या तैयार भोज्य पदार्थों के सेवन से कैंसर होने का खतरा अधिक होता है। विशेषज्ञों के अनुसार प्रतिदिन के खानपान में कुछ बदलाव कर, कैंसर को फैलने से रोका जा सकता है। आइए जानते हैं, इस बारे में - 


 
 
क्या खाएं - अपने खानपान में इन चीजों को शामिल करके, आप कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं। नीचे पढ़ें, कौन से हैं, यह हेल्दी फूड - 
1  विटामिन- सी युक्त फल, जैसे संतरा, नींबू आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
बीटा कैरोटीन व प्लांट केमिकल। गाजर, चुकंदर, टमाटर को सलाद के रूप में प्रयोग करें।
3  प्याज और लहसुन का सेवन जरूर करें। इनमें मौजूद सल्फर, ट्यूमर की ग्रोथ कम करने में सहायक होता है। 

4  हाई- फाइबर युक्त मल्टीग्रेन ब्रेड, साबुत अनाज,ओट्स यानि जौ के दलिया को शामिल करें।
5  हरे और पीले रंग की सब्जियां, जैसे- ब्रोकोली, पालक, पत्तागोभी, शि‍मला मिर्च आदि का प्रयोग करें। 


किन चीजों से करें परहेज - 
 
1 अल्कोहल का ज्यादा सेवन न करें, इससे मुंह और लीवर का कैंसर हो सकता है। 

2  अधि‍क नमक और मसालेदार भोज्य पदार्थों का सेवन करने से बचें। 


 
3  वसा युक्त पदार्थ, खास तौर पर जिनमें संतृप्त वसा अर्थात सैच्युरेटेड फैट की मात्रा ज्यादा हो, से दूर रहें। एक शोध के अनुसार इनसे कोलोन, यूटेरस, प्रोस्टेट और स्किन का कैंसर हो सकता है। 

4  धूम्रपान करने से बचें, इससे लंग, ब्लैडर, पैंक्रियाज व मुंह का कैंसर होने का खतरा होता है। 
 

 
कैंसर होने पर - 
 सुबह के समय डायट अधिक लें। इस समय नोजिया और उल्टी की समस्या कम होती है। 
2  खाने के बाद थोड़ी देर आराम जरूर करें।

3  खाने के पहले नींबू चाटने, और दिन में अदरक या नींबू की गोलियां चूसने पर नोजिया की परेशानी नहीं होगी। 


 
4 दांतों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। अगर मुंह में सूजन के कारण परेशानी हो, तो बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर, मुलायम कपड़े की सहायता से सफाई कर सकते हैं। 
Show comments

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

कार्ल मार्क्स: सर्वहारा वर्ग के मसीहा या 'दीया तले अंधेरा'

राजनीति महज वोटों का जुगाड़ नहीं है

जल्दी निकल जाता है बालों का रंग तो आजमाएं ये 6 बेहतरीन टिप्स

मॉरिशस में भोजपुरी सिनेमा पर व्‍याख्‍यान देंगे मनोज भावुक

गर्मी के मौसम में कितनी बार सनस्क्रीन लगाना चाहिए, जानिए सही समय