जानिए, सर्वाइकल कैंसर के यह 5 लक्षण

Webdunia
स्तन कैंसर के अलावा महिलाओं में सबसे अधि‍क होने वाला कैंसर है सर्वाइकल कैंसर या ग्रीवा का कैंसर। यह गर्भाशय के निचले हिस्से में ग्रीवा की कोशि‍काओं में पैदा होता है। प्रमुख रूप से यह कैंसर पेपीलोमा वायरस के कारण होता है जि‍से एचपीवी भी कहा जाता है। सर्वाइकल कैंसर किसी भी उम्र की महिला को हो सकता है। जानिए इसके 5 प्रमुख लक्षण - 
 
1 असामान्य रक्त स्त्राव - गुप्तांग से बगैर कारण के असामान्य रूप से रक्त का स्त्राव होना सर्वाइकल कैंसर का लक्षण हो सकता है। कैंसर होने की स्थि‍ति में कुछ केशिकाओं की वृद्धि‍ होती है जो आसानी से टूट सकती हैं और रक्त स्त्राव का कारण बनती हैं।

2 संबंध बनाने में दर्द - संबंध बनाने के दौरान गुप्तांग में दर्द महसूस होना भी सर्वाइकल कैंसर के कारणों में से एक है। इसके अलावा संबंध बनाने के बाद गाढ़ा बदबूदार पदार्थ का स्त्राव भी इसका एक लक्षण है।
 
3 असामान्य स्त्राव - गुप्तांग से साफ और गंध रहित पदार्थ का निकलना एक सामान्य घटना है, लेकिन यदि यह पदार्थ अशुद्ध और बदबूदार है, तो यह गर्भाशय की अंदरूनी परत पर कैंसर होने की ओर इशारा करता है। यह स्त्राव पारदर्शी, भूरा, हल्का पीला, भारी या रक्त के साथ मिश्र‍ित हो सकता है।

4 बार-बार यूरिन जाना - अगर आपको बगैर किसी कारण के लगातार थोड़ी-थोड़ी देर में बाथरूम जाना पड़ रहा है, तो आपको इस बारे में ध्यान देने की जरूरत है। यह सर्वाइकल कैंसर का प्रभाव हो सकता है।
 
5 अत्यधि‍क थकावट - अगर इन सभी लक्षणों के साथ आप आराम करने के बावजूद अत्यधि‍क थकान महसूस करते हैं, तो अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं। इस तरह के कैंसर में लाल रक्त कणि‍काओं का क्षय होता है और एनिमिया की संभावना बढ़ जाती है जिससे भूख में कमी आती है और ऊर्जा की कमी और कमजोरी हो सकती है।

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

सोने से पहले गुनगुना पानी पीने से क्या होता है? आयुर्वेद से जानें 10 फायदे

कैसे जानें कि आप हेल्दी हैं या नहीं? आयुर्वेद बताता है स्वस्थ रहने के ये 5 लक्षण

क्या आपको भी हो गई है आयोडीन की कमी? अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपचार

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

डेंगू दिवस पर जानें 2024 की थीम और सावधानियां