गर्भवती महिलाओं के बच्चे के दिमाग को नुकसान नहीं पहुंचाता कोरोना

Webdunia
मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (17:43 IST)
कोरोना की दूसरी लहर के बाद से टीकाकरण पर सबसे अधिक जोर दिया जा रहा था। हर तरह से जनता को जागरूक कर टीकाकरण के लिए तैयार किया गया। लेकिन 24 नवंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन वायरस ने दस्तक देकर एक बार फिर से कोविड के पुराने दौर में पहुंचा दिया। अब तक करीब 38 देशों में फैल चुका यह वायरस परेशानी बनता दिख रहा है। इस वायरस को लेकर वैज्ञानिकों की अलग-अलग राय सामने आ रही है। किसी का भी एक मत नहीं है। दूसरी ओर वैज्ञानिकों द्वारा शोध जारी जिसमें गर्भवती महिलाओं के लिए राहत की खबर है। हाल ही में हुए शोध में यह सामने आया है कि हल्के से मध्यम लक्षण होने पर गर्भवती महिलाओं के भ्रूण के मस्तिष्क पर असर नहीं पड़ता है।

ष्रोडियोलॉजिस्ट सोसाईटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका की एैन्युएल बैठक में इस बारे में बताया गया। जर्मनी में यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख में रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में एमडी सोफिया स्टॉकलीन ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं था कि संक्रमण का बच्चे के मस्तिष्क के विकास पर कोई प्रभाव पड़ता है। हालांकि यह अध्ययन सिर्फ हल्के लक्षण और अस्पताल में भर्ती नहीं होने वाली माताओं पर शोध किया गया।

पिछले दो साल से जारी कोविड काल के दौरान कई गर्भवती महिलाओं ने भी कोविड की मार झेली है। हालांकि गर्भवती महिलाओं को विशेषज्ञों द्वारा खान-पान अच्छा रखने की सलाह दी, तनाव मुक्त रहे, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, मास्क का उपयोग करें, डॉ. की सलाह से योग प्राणायाम करें। इस तरह खुद को तनाव मुक्त रखें। हालांकि कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। जिसके लक्षण सामान्य है। पहचान करना मुश्किल है। इसलिए सर्दी, खांसी, थकान, मांसपेशियों में दर्द होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

ALSO READ: Mental Health : मानसिक रूप से रहें स्वस्थ अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 हेल्दी फूड
ALSO READ: Winter Health care : शरीर में गर्माहट बनाए रखने के लिए इन 7 चीजों का करें सेवन

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

मेडिटेशन करते समय भटकता है ध्यान? इन 9 टिप्स की मदद से करें फोकस

इन 5 Exercise Myths को जॉन अब्राहम भी मानते हैं गलत

क्या आपका बच्चा भी हकलाता है? तो ट्राई करें ये 7 टिप्स

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

Metamorphosis: फ्रांत्स काफ़्का पूरा नाम है, लेकिन मुझे काफ़्का ही पूरा लगता है.

अगला लेख