Health Tips : डांस थैरेपी से रखें खुद को फिट और टेंशन फ्री

Webdunia
कहते हैं सेहतमंद रहने के लिए शरीर का व्यायाम होना बहुत जरूरी है। अगर आप नियमित एक्सरसाइज करते हैं तो आप खुद को तंदुरुस्त रख सकते हैं, वहीं अगर आप अपनी दिनचर्या में एक ऐसी चीज को शामिल करें जिसे अपनाकर आप खुश भी रह सकें और तंदुरुस्त भी तो फिर क्या कहने...? जी हां, हम बात कर रहे हैं डांस थैरेपी की जिसके माध्यम से आप हेल्दी तो रहते ही हैं, साथ ही आप खुद को नकारात्मकता से दूर भी रख सकते हैं।
 
वैसे भी फिटनेस के लिए लोग योगा, जिम व एरोबिक्स इन सबका सहारा लेते हैं। लेकिन अगर आप इन सबसे बोर हो गए हैं और कुछ नया करना चाहते हैं जिससे कि आपका मूड भी अच्छा रहे तो आप डांस थैरेपी को अपना सकते हैं। इसके जरिए आप खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं और बीमारियों को भी खुद से दूर रख सकते हैं। इसलिए डांस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। बस आपको इसे नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा।
 
अगर आप किसी बात को लेकर परेशान हैं, तो कुछ समय के लिए अपना पसंदीदा गाना लगाएं और इस पर डांस करना शुरू कर दें। आप खुद-ब-खुद फ्रेश महसूस करेंगे। साथ ही आप फिट भी रहेंगे, क्योंकि इससे बांहों और पांवों की फुल एक्सरसाइज होती है। खासतौर पर फैट कम करने के लिए डांस काफी फायदेमंद है।
 
अगर आप अपनी फिटनेस के लिए डांस को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं तो डांस आपकी बॉडी को टोन्‍ड रखने में काफी मददगार है। डांस कुछ समय के लिए आपकी सारी टेंशन भुला देता है। उस दौरान बॉडी में जो हॉर्मोन्स एक्टिव होते हैं, वे लॉन्ग टर्म फायदा देते हैं।
 
यह वक्त हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश की जो स्थिति है, वो किसी से छुपी नहीं है और ऐसे में खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ रखना बहुत आवश्यक है। ऐसे में डांस बहुत कारगर साबित हो सकता है, क्योंकि डांस करने से आपके भीतर हैप्पी हार्मोन्स रिलीज होते हैं और तनाव का स्तर भी दूर होता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

गर्मी में फलों की कूल-कूल ठंडाई बनाने के 7 सरल टिप्स

घर में नहीं घुसेगा एक भी मच्छर, पोंछे के पानी में मिला लें 5 में से कोई एक चीज

क्या कभी खाया है केले का रायता? जानें विधि

जीने की नई राह दिखाएंगे रवींद्रनाथ टैगोर के 15 अनमोल कथन

आत्मकथा : मेरी अपनी कथा-कहानी

अगला लेख