डेल्टाक्रॉन वैरिएंट की आहट, जानिए क्या हैं लक्षण, किसे रहना होगा सावधान

Webdunia
कोविड के मामले जिस तरह से दुनियाभर में कम हो रहे हैं दिशा-निर्देशों में भी लगातार बदलाव हो रहा है। हालांकि अभी कोविड पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और शायद आगे भी नहीं होगा। WHO इसे जल्द ही एंडेमिक भी घोषित कर सकता है यानी इस वायरस के साथ ही जीना रहेगा। वहीं अब डेल्टाक्रॉन की आहट भी नजर आने लगी है। ब्रिटेन में कोविड के नए वैरिएंट डेल्टाक्रॉन की पुष्टि हुई है। यूके में हाइब्रिड स्ट्रेन के मामले सामने आए हैं। हालांकि यूके की स्वास्थ सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक अधिक चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मामले कम है।

आइए जानते हैं डेल्टाक्रॉन क्या है ?
डेली मेल रिपोर्ट के मुातबिक, यह एक ऐसे व्यक्ति के अंदर विकसित हुआ है जो डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों से संक्रमित था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज की स्थिति सामान्य है।

कितना संक्रामक है डेल्टाक्रॉन? जानें इसके लक्षण...
यूकेएचएसए के अधिकारी यह नहीं जानते हैं कि कितना संक्रामक है और गंभीर है। और टिका कितना अधिक प्रभावी है। इन सभी विषयों पर रिसर्च जारी है। संक्रामक रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर पॉल हंटर के मुताबिक इससे बहुत ज्यादा खतरा पैदा नहीं होना चाहिए। फिलहाल, ओमिक्रॉन और डेल्टा के मामले कम हो रहे हैं।  

WHO ने क्या कहा?
विश्व स्वास्थ संगठन के मुताबिक,किसी व्यक्ति के लिए SARS-CoV-2 के विभिन्न प्रकारों से संक्रमित होना संभव है। महामारी के दौरान लोग इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 दोनों से संक्रमित थे। WHO की मारिया वान केरखोव ने पिछले महीने ट्वीट किया था, ''डेल्टाक्रॉन जैसे शब्दों न करें। ये वायरस संयोजन का संकेत देते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

गौरतलब है कि साइप्रस नामक देश में कोविड का एक नया वैरिएंट डेल्टाक्रॉन पाया गया था। इसे ऑमिक्रॉन और डेल्टा का संयोजित रूप बताया जा रहा था। हालांकि अभी इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

सावधानियां - कोविड पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में अभी भी सावधानियां बरतना जरूरी है।  अगर आपकी इम्युनिटी कमजोर होगी तो आप कोविड की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए कोविड बिहेवियर का पूरा पालन करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

तपती धूप से घर लौटने के बाद नहीं करना चाहिए ये 5 काम, हो सकते हैं बीमार

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

समर में दिखना है कूल तो ट्राई करें इस तरह के ब्राइट और ट्रेंडी आउटफिट

Happy Laughter Day: वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

संपत्तियों के सर्वे, पुनर्वितरण, कांग्रेस और विवाद

World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

अगला लेख