फूड आपकी सेहत का दोस्त भी हो सकता है और दुश्मन भी, भाग लीजिए इस क्विज में

Webdunia
भोजन आपकी सेहत का दोस्त भी हो सकता है और दुश्मन भी। भोजन ही है जो तय करता है कि आप 100 साल जिएंगे या 50 साल। आपके द्वारा लिया जाने वाला भोजन आपकी सेहत का शत्रु है या मित्र? आइए जानते हैं:-
 
आप फास्टफूड खाते हैं-
क- कभी-कभी। 
ख- अकसर।
 
कॉफी और कोल्डड्रिंक -
क-कभी-कभी लेते हैं।
ख- स्थाई हिस्सा है। 
 
आपको पसंद है-
क- बिलकुल कम मसाले वाला भोजन
ख- काफी तला हुआ और मसालेदार भोजन
 
खाने के बाद आप नियमित डिजर्ट में लेते हैं-
क-देशी गुड़ 
ख-चॉकलेट्स 
 
नूडल्स देखते ही -
क- कभी-कभी खाते हैं। 
ख- मुँह में पानी आ जाता है।
 
रोटियाँ जिस आटे की खाते हैं उसका चोकर-
क- नहीं निकला होता  
ख- निकला हुआ होता है 
 
आपके लिए चावल का मतलब है-
क- सफेद मांड निकला हुआ चावल 
ख-पुलाव या फ्राइड राइस 
 
बाजार में मौजूदा सभी चिप्स और वेफर्स ब्रांडों के नाम आप-
क- एक दो का ही नाम याद है।   
ख- अच्छी तरह यानी उनकी कीमत और स्वाद भी जानते हैं।
 
आपके लिए चटनी का मतलब है-
क- मौसमी फलों और सब्जियों से बनी घरेलू चटनी। 
ख- बाजार में बिकने वाला पैक्ड सॉस। 
 
शराब से आपका मतलब है
क- नुकसानदायक पेय  
ख- जीवन शैली का हिस्सा। 
 
प्रतिदिन भोजन आप-
क- समय पर लेते हैं।
ख- बेहद लापरवाह हैं।
 
व्यायाम को लेकर आप-
क- बहुत प्रतिबद्ध हैं।
ख-व्यायाम से नफरत है।
 
गैस, थकान, सिरदर्द जैसी समस्याओं को आप 
क- नहीं जानते क्या होती हैं।
ख- खूब परिचित हैं।  
 
निष्कर्ष : 
यहाँ सभी सवालों के दो जवाब हैं। यानी पहला (क) सकारात्मक जवाब है दूसरा(ख) नकारात्मक जवाब है। पहले सकारात्मक जवाब यानी 'क'  के लिए 5 अंक दिए गए हैं। दूसरे जवाब यानी 'ख' के लिए 0 अंक दिए गए हैं। अगर आपने ईमानदारी से उन्हीं जवाबों पर टिक किए हैं जो आप पर लागू होते हैं।

इस तरह आपने 50 या उससे ऊपर अंक हासिल किए हैं तो इसका मतलब है कि आपके द्वारा लिया जाने वाला भोजन आपकी सेहत का मित्र है। यदि आपके द्वारा हासिल अंक 45 से 35 के बीच हैं तो आप सजग तो हैं पर स्वाद के आगे फिसल जाते हैं, लेकिन यदि आपके द्वारा हासिल अंक 30 से कम हैं तो संभल जाइए, आपके द्वारा लिया जाने वाला भोजन आपका पूरी तरह से शत्रु है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?

अगला लेख