उपवास करने से बढ़ सकती है उम्र, जानिए क्या है सच्चाई ?

Webdunia
विज्ञान कहता है कि अच्छी सेहत और बेहतर पाचनतंत्र के लिए उपवास जरूरी है। सही तरीके से और सप्ताह में सीमित संख्या में उपवास करना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप सप्ताह में 3 से 4 बार उपवास रखें, यह आपकी सेहत पर बुरा असर भी डाल सकता है। 
 
हां अगर आप सप्ताह में एक या दो बार उपवास रखते हैं तो यह आप की सेहत के साथ-साथ उम्र के लिए भी फायदे का सौदा साबित हो सकता है। क्योंकि शोध में यह साबित हो चुका है कि सप्ताह में दो दिन खाने से परहेज करना, आपकी उम्र में वृद्धि करता है और आप लंबे समय तक जीते हैं।
 
शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में प्रमाणित किया है कि सप्ताह में दो दिन खाने से परहेज करेंगे तो आपकी उम्र में इजाफा होगा। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजिंग के शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया है कि सप्ताह में दो दिन का फास्ट लंबी उम्र पाने की चाबी है। इतना ही नहीं फास्ट रखने से अल्जाइमर और पार्किंगसन जैसी दिमागी बीमारियों से भी बचा जा सकता है। 
 
शोधकर्ताओं के मुताबिक जब शरीर सीमित मात्रा में कैलोरी लेता है तो दिमाग में मौजूद केमिकल मैसेंजर में इजाफा होता है। हालांकि यह बात पहले से प्रमाणित थी कि चूहों में कैलोरी की सीमित मात्रा उनकी जिंदगी को लंबा करती है। 
 
शोधकर्ताओं का मानना है कि चूहों की तरह ही इंसान पर भी इसका एक जैसा असर होगा। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इंसानों पर उपवास का सकारात्मक असर होता है। 
 
इंस्टीट्यूट लैबोरटी ऑफ न्यूरोसाइंस के प्रोफेसर के मुताबिक अगर आप कम कैलोरी का सेवन करेंगे तो इससे आपके दिमाग को मदद मिलेगी। उन्होंने बताया फास्ट बेशक फायदेमंद है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप खाना ही छोड़ दें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

कंसीलर लगाने से चेहरे पर आ जाती हैं दरारें, तो अपनाएं ये 5 सिंपल टिप्स

क्या होता है Nyctophobia, कहीं आपको तो नहीं हैं इसके लक्षण?

चेहरे पर रोज लगाती हैं फाउंडेशन? हो सकती हैं ये 7 स्किन प्रॉब्लम

अंगड़ाई लेने से सेहत रहती है दुरुस्त, शरीर को मिलते हैं ये 5 फायदे

रोज लगाते हैं काजल तो हो जाएं सावधान, आंखों में हो सकती हैं ये 5 समस्याएं

अगला लेख