Study - त्वचा संक्रमण से बढ़ जाता है हृदय रोग का खतरा !

Webdunia
मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (16:05 IST)
त्वचा का संक्रमण होना आम बात है। चेहरे पर फुंसी होना, रूखी होना, स्किन निकलना और तमाम तरह की परेशानियां। लेकिन इसे बहुत अधिक गंभीरता से नहीं लिया जाता है। ना ही अंदाजा होता है कि इस तरह स्किन इंफेक्‍शन से कोई गंभीर समस्या भी हो सकती है। हाल ही में अलग-अलग शोध में यह खुलासा हुआ है कि त्वचा संक्रमण से आपको हृदय रोग भी हो सकता है। इसलिए इस तरह की समस्या को नजरअंदाज नहीं करें।

अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की एक टीम ने एक अध्ययन में पाया कि त्वचा संक्रमण वातज्वर का एक महत्वपूर्ण कारक है। यह अध्ययन ‘बीएमजे ग्लोबल हेल्थ जर्नल’में प्रकाशित हुआ है। तीव्र वातज्वर (Rheumatism) गंभीर हृदय रोग का एक महत्वपूर्ण कारण है। फिलहाल यह मुख्य तौर पर न्यूजीलैंड मूल के माओरी और प्रशांत क्षेत्र के बच्चों और युवाओं के लिए खतरनाक साबित हो रही है।

ओटागो विश्वविद्यालय, वेलिंगटन में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के प्रोफेसर माइकल बेकर ने समझाया कि ‘लंबे समय से माना जाता है कि वातज्वर समूह ए स्ट्रेप्टोकोकस (जीएएस) फेरींगिटिस की जटिलता है, जिसे आमतौर पर ‘गला का संक्रमण’नाम से जाना जाता है। लेकिन यह त्‍वचा संक्रमण का भी कारण हो सकता है। प्रोफेसर बेकर ने कहा, ‘यह अध्ययन तीव्र वातज्वर के कारणों को समझने में मील का पत्थर है।’

पहली बार अध्ययन में इस तरह की पुष्टि हुई है कि जीपीएस त्वचा संक्रमण के बाद वातज्‍वर का जोखिम भी बढ़ता है। ठीक वैसे ही जैसे गले में खराश के बाद होता है। अभी तक के शोध में पाया कि यह एक असामान्य बीमारी है। इसके बारे में पूरी तरह से, स्पष्ट रूप से कोई अध्ययन नहीं हुआ है। ना ही कोई सीमित डाटा उपलब्ध है।

डॉ, जूली बेनेट के मुताबिक अध्ययन दल अब इस पर निष्कर्षों पर शोध करेंगा। आगे कहा, कि गहन त्वचा संक्रमण उपचार परीक्षण की योजना भी बना रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि बच्चों के गले में संक्रमण के दौरान दी जाने वाली एंटीबायोटिक दवा कितनी कारगर है और जोखिम को कितना कम कर सकती है। हो सकता है आने वाले वक्त में इसके लिए अलग से निर्धारित एंटीबायोटिक दवाओं की तुलना में अधिक प्रभावी तरीके खोजने की जरूरत है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

लिवर में चर्बी जमा सकते हैं ये 10 फूड्स, क्या आप भी कर रहे हैं इनका सेवन?

हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ उम्र का असर भी कम करता है टोफू, जानिए क्या होता है और कैसे कर सकते हैं डाइट में शामिल

जानिए दाल सब्जी में नींबू की कुछ बूंदें निचोड़ कर खाने से शरीर को मिलते हैं क्या फायदे

40 के आस - पास इस तरह अपना खयाल रखने से, मेनोपॉज की तकलीफ को कर सकती हैं कम

स्किनकेयर टिप: ड्राई हो या ऑइली, दोनों स्किन टाइप पर ग्लो लाएगा ये एंटी एजिंग फेस पैक

सभी देखें

नवीनतम

क्या सच में कैंसर पेशेंट्स के लिए फायदेमंद है मैक्रोबायोटिक डाइट? जानिए कौन से फूड्स है इसमें शामिल

पफिनेस से लेकर ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा दिलाती है ये छोटी सी हेबिट

10 फूड्स और ड्रिंक्स जो देंगे आपको ब्राइट, स्ट्रॉन्ग और हेल्दी स्माइल, जानिए इनके चौंकाने वाले फायदे

गर्मियों में जान का खतरा बन सकते हैं दुनिया के ये 7 सबसे जहरीले फल

भगवान हनुमान के कल्याणकारी नामों में से चुनें बेटे के लिए नाम, व्यक्तित्व पर होगा महाबली का प्रभाव

अगला लेख