इन 4 हार्मोन की वजह से आपकी नींद होती है प्रभावित

Webdunia
आज की इस भाग दौड़ जिंदगी में अधिकतर लोगों को नींद की समस्या होती है। न्यूट्रीशन की कमी और आर्टिफीसियल लाइट के कारण हमारी नींद प्रभावित होती है। साथ ही आज के समय में लोग देर रात तक मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन के सामने बैठे रहते हैं। इन सभी चीज़ों के कारण आपके हार्मोन असंतुलित होते हैं। 
शरीर में हार्मोन्स का असंतुलन लोगों में नींद न आने की समस्या का एक बड़ा कारण है। एक्सपर्ट्स के अनुसार मुख्य रूप से 4 हार्मोन्स का असंतुलन हमारी स्लीप साइकिल को प्रभावित करता है। चलिए जानते हैं इन हार्मोन के बारे में और कैसे आप इन हार्मोन को संतुलित कर सकते हैं...
1. Melatonin: हमारी नींद की साइकिल को नियमित रखने के लिए मेलाटोनिन हार्मोन बहुत अहम भूमिका निभाता है। इस हार्मोन के असंतुलन से आपको नींद न आने और बैचेनी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस हार्मोन को संतुलित करने के लिए आप काजू, अनानास, केला और मूंगफली जैसे tryptophan से भरपूर चीज़ों का सेवन कर सकते हैं। साथ ही रात में कमरे में पर्याप्त अंधेरा रखने से भी मेलाटोनिन के स्तर में वृद्धि होती है।
 
2. Serotonin: यह हार्मोन नींद की क्वालिटी और अवधि को रेगुलेट करने में मदद करता है। गहरी और लंबी नींद के लिए सेरोटोनिन को संतुलित रखना बहुत जरूरी है। कोको, चीया के बीज, केला और नट्स आदि का सेवन करने से शरीर में इस हार्मोन को संतुलित किया जा सकता है। साथ ही ज्यादा आर्टिफिशियल लाइट के इस्तेमाल से भी आपके शरीर में सेरोटोनिन हार्मोन की कमी होती है इसलिए अपने स्क्रीन टाइम को कम करें।
 
3. Cortisol: यह हार्मोन आपका main stress हार्मोन है। यह हार्मोन आपके मूड, मोटिवेशन और डर को कंट्रोल करता है। इसके साथ ही स्ट्रेस होने पर यह हार्मोन आपकी हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर को प्रभावित करता है। साथ ही कोर्टिसोल आपके इम्यून सिस्टम को भी प्रभावित करता है। इस हार्मोन को संतुलित करने के लिए आप ब्रोकोली, पालक, चिया सीड्स, अंडे और सूरजमुखी के बीज का सेवन कर सकते हैं।
 
4. Progesterone: प्रोजेस्टेरोन हार्मोन शरीर को आरामदायक और शांत महसूस कराता है। इस हार्मोन के कारण आपको जल्दी और अच्छी नींद आती है। चना, कद्दू के बीज, अलसी के बीज और ब्रोकली आदि का सेवन करने से प्रोजेस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाया जा सकता है।
ALSO READ: कम नींद के कारण महिलाओं को हो सकती हैं ये 5 बीमारियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

अपनों का दिन बनाएं मंगलमय, भेजें सुन्दर आध्यात्मिक सुप्रभात् संदेश

रात को शहद में भिगोकर रख दें यह एक चीज, सुबह खाने से मिलेंगे सेहत को अनगिनत फायदे

इम्युनिटी बढ़ाने के साथ दिन भर तरोताजा रखेंगे ये गोल्डन आइस क्यूब, जानिए कैसे तैयार करें

कॉर्टिसोल हार्मोन को दुरुस्त करने के लिए डाईट में शामिल करें ये 4 चीजें, स्ट्रेस को कहें बाय-बाय

क्या प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से जल्दी आता है बुढ़ापा, जानिए सच्चाई

सभी देखें

नवीनतम

वेंटिलेटर पर रिफिल

विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? जानें इस वर्ष की थीम

कवि विनोद कुमार शुक्ल, ज्ञानपीठ सम्मान की खबर और उनसे मिलने की एक चाह

हर मौसम में काम आएंगे पानी के संकट से बचने के ये 10 तरीके

24 मार्च: विश्व टीबी दिवस 2025 की क्या है थीम, जानिए कितनी खतरनाक है ये बीमारी?

अगला लेख