World Laughter Day 2023 क्यों मनाया जाता है? जानें इतिहास

Webdunia
World Laughter Day 
 

हर साल मई महीने के पहले रविवार को विश्व हास्य दिवस (Vishv Hasy Divas) यानी वर्ल्ड लाफ्टर डे (World Laughter Day) मनाया जाता है। वर्ष 2023 में यह दिन 07 मई को मनाया जा रहा है। इस दिन का उद्देश्य यह हैं कि हमें स्वस्थ रहने और खुशनुमा जीवन जीने के लिए हंसना-हंसाना कभी भी नहीं भूलना चाहिए, विश्व हास्य दिवस यह भी संकेत देता है कि आज भले ही इसने योग और चिकित्सा के साथ हाथ मिला लिया है, पर इसकी अहमियत हमारे जीवन में हमेशा बनी रहेगी। फिर चाहे अपनाने का तरीका कैसा भी हो। 
 
वर्ल्ड लाफ्टर डे का इतिहास : वर्ष 1998 में विश्व हास्य दिवस का शुभारंभ किया गया था। इस दिन को अमल में लाने का क्रेडिट हास्य योग आंदोलन के संस्थापक डॉ. मदन कटारिया को जाता है। 11 जनवरी 1998 को उन्होंने ही मुंबई में पहली बार विश्व हास्य दिवस को मनाया था।

इसे दिन को मनाने का खास उद्देश्य समाज के बढ़ते तनाव को कम करके उन्हें सुखी जीवन जीने की सीख देना था। बस तभी से हर वर्ष मई महीने के पहले रविवार को हास्य दिवस मनाया जाता है। हंसने-हंसाने से तन-मन में उत्साह का संचार होता है और दिल से हंसना तो किसी दवा से कम नहीं है। हंसी एक उत्तम टॉनिक का काम करती है।

इस खास दिवस पर एकमात्र हंसने के उद्देश्य से लोग सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित होते हैं। इसलिए इस दिन जगह-जगह पर हास्य क्लब बनाए जाते हैं, ताकि भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से मुक्ति मिल सकें तथा मनुष्य इस परेशानी भरे समय में भी कुछ समय अपने लिए निकाल कर जीवन पर छाए हुए तनाव के बादलों को हटाकर खुश रह सके और परिवार को भी खुशियोंभरा जीवन दे सकें।
 
हंसी को विभिन्न सकारात्मक प्रभावों के लिए भी जाना जाता है। जो कि हमारे शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर अच्छा असर डालती है। इतना ही नहीं हंसी स्वास्थ्य, खुशी और विश्व शांति के लिए भी बहुत जरूरी है। जब आप हंसना शुरू करते हैं तो शरीर में रक्त का संचार तीव्र होता है। तनाव में भी हंसने की क्षमता हो तो दुःख भी कुछ कम लगने लगता है। मन में उत्साह का तथा शरीर में नई स्फूर्ति का संचार होता है। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: Dark Circles: इन 5 Home Remedy से करें डार्क सर्कल की समस्या को दूर

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या आप भी शुभांशु शुक्ला की तरह एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं, जानिए अंतरिक्ष में जाने के लिए किस डिग्री और योग्यता की है जरूरत

हार्ट अटैक से एक महीने पहले बॉडी देती है ये 7 सिग्नल, कहीं आप तो नहीं कर रहे अनदेखा?

बाजार में कितने रुपए का मिलता है ब्लैक वॉटर? क्या हर व्यक्ति पी सकता है ये पानी?

बालों और त्वचा के लिए अमृत है आंवला, जानिए सेवन का सही तरीका

सफेद चीनी छोड़ने के 6 जबरदस्त फायदे, सेहत से जुड़ी हर परेशानी हो सकती है दूर

सभी देखें

नवीनतम

आरओ के पानी से भी बेहतर घर पर अल्कलाइन वाटर कैसे बनाएं?

FSSAI प्रतिबंध के बावजूद कैल्शियम कार्बाइड से पके फलों की बिक्री जारी, जानिए आपकी सेहत से कैसे हो रहा खिलवाड़

बॉडी में बढ़ गया है कोलेस्ट्रॉल? ऐसे करें पता

'अ' अक्षर से ढूंढ रहे हैं बेटे के लिए नाम, ये रही अर्थ के साथ खूबसूरत नामों की लिस्ट

पुनर्जन्म के संकेतों से कैसे होती है नए दलाई लामा की पहचान, जानिए कैसे चुना जाता है उत्तराधिकारी

अगला लेख