Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आखिर क्या है जानलेवा चमकी बुखार, जानें लक्षण और बचने के तरीके...

हमें फॉलो करें आखिर क्या है जानलेवा चमकी बुखार, जानें लक्षण और बचने के तरीके...
इन दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चमकी नामक बुखार की चपेट में आने से कई बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं। आखिर क्यों इतना खतरनाक है यह बुखार? क्या है इसके लक्षण? और कैसे इसकी चपेट में आने से बचा जा सकता है? आइए, जानते हैं जरूरी जानकारी-
 
डॉक्टरों के अनुसार चमकी बुखार से ग्रस्त बच्चों में पानी और हाइपोग्लाइसीमिया यानी शुगर की कमी देखी जा रही है। इस बुखार से ग्रस्त होने पर बच्चों व व्यक्ति में ये लक्षण दिखते हैं- 
 
1. लगातार तेज बुखार चढ़े रहना
2. बदन में लगातार ऐंठन होना
3. दांत पर दांत दबाए रहना
4. सुस्ती चढ़ना
5. कमजोरी की वजह से बेहोशी आना
6. चिउंटी काटने पर भी शरीर में कोई गतिविधि या हरकत न होना
 
कैसे बचाएं खुद को व अपने करीबियों को चमकी बुखार की चपेट में आने से? जानिए बचाव के तरीके-
 
1. बच्चों को जूठे व सड़े हुए फल न खाने दें
2. बच्चों को उन जगहों पर न जाने दें, जहां सूअर रहते हैं
3. खाने से पहले और बाद में साबुन से हाथ जरूर धुलवाएं
4. पीने का पानी स्वच्छ रखें
5. बच्चों के नाखून न बढ़ने दें
6. गंदगीभरे इलाकों में न जाएं
7. बच्चों को सिर्फ हेल्दी खाना ही खिलाएं
8. रात के खाने के बाद हल्का- फुल्का मीठा खिलाएं
9. बच्चों को थोड़ी-थोड़ी देर में तरल पदार्थ देते रहें ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योग करने से जीवन पर पड़ते हैं यह 10 तरह के प्रभाव