Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Negative thinking: इन 10 नकारात्मक विचारों से होते हैं 10 भयंकर रोग

Advertiesment
हमें फॉलो करें These 10 negative thoughts cause 10 disease

WD Feature Desk

, सोमवार, 24 नवंबर 2025 (16:00 IST)
Negative thinking: आधुनिक चिकित्सा और शोध यह मानते हैं कि लंबे समय तक रहने वाले नकारात्मक विचार, भावनाएं और तनाव शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र (Immune System) और हार्मोनल संतुलन को प्रभावित करके कई रोगों के जोखिम को बढ़ा सकते हैं या लक्षणों को बिगाड़ सकते हैं। मनोविज्ञान (Psychology) और मनो-दैहिक चिकित्सा (Psychosomatic Medicine) से जुड़े यहां 10 ऐसे नकारात्मक विचार दिए गए हैं, जिनके कारण उत्पन्न होने वाले रोगों को आमतौर पर इनसे जोड़ा जाता है।
 
1. दीर्घकालिक चिंता एवं भय (Chronic Anxiety & Fear): एंग्जायटी डिसऑर्डर, इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS), उच्च रक्तचाप (Hypertension)। तनाव हार्मोन (कॉर्टिसोल) का लगातार उच्च स्तर, पाचन तंत्र की कार्यप्रणाली में बाधा।
 
2. क्रोध और शत्रुता (Chronic Anger & Hostility): हृदय रोग (Cardiovascular Diseases), उच्च रक्तचाप। हृदय गति और रक्तचाप में वृद्धि, रक्त वाहिकाओं पर दबाव।
 
3. दबाया गया दुःख/आघात (Suppressed Grief/Trauma): पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD), अवसाद (Depression), ऑटोइम्यून रोग (जैसे रुमेटीइड गठिया)। प्रतिरक्षा प्रणाली का असंतुलन, क्रोनिक इन्फ्लेमेशन।
 
4. आत्म-आलोचना/आत्म-घृणा (Self-Criticism/Self-Hate): अवसाद (Depression), ईटिंग डिसऑर्डर (जैसे एनोरेक्सिया), क्रोनिक पेन सिंड्रोम। मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर (जैसे सेरोटोनिन) का असंतुलन।
 
5. अकेलापन और अलगाव (Loneliness & Isolation): जल्दी बुढ़ापा (Accelerated Aging), कमजोर प्रतिरक्षा (Weakened Immunity), डिमेंशिया का अधिक जोखिम। इन्फ्लेमेटरी मार्कर में वृद्धि, तनाव का बढ़ा हुआ स्तर।
 
6. असुरक्षा की भावना (Feeling of Insecurity): नींद न आना (Insomnia), माइग्रेन/बार-बार सिरदर्द। तंत्रिका तंत्र (Nervous System) का लगातार 'फाइट या फ्लाइट' मोड में रहना।
 
7. नियंत्रण खोने का डर (Fear of Losing Control): ओब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD), पेट के अल्सर (Ulcers)। पेट में अत्यधिक एसिड का स्राव (Secretion)।
 
8. माफ न कर पाना (Inability to Forgive/Holding Grudges): उच्च तनाव का स्तर, चिंता विकार। लगातार आंतरिक संघर्ष और तनाव, जो शारीरिक थकान बढ़ाता है।
 
9. बेबसी और निराशा (Helplessness & Hopelessness): सीखा हुआ असहायपन (Learned Helplessness), जो अवसाद का कारण बन सकता है, पुरानी थकान सिंड्रोम (Chronic Fatigue Syndrome)। ऊर्जा स्तर में गिरावट, हार्मोनल अक्ष (HPA Axis) में गड़बड़ी।
 
10. लगातार काम का बोझ और तनाव (Chronic Overload/Stress): बर्नआउट सिंड्रोम (Burnout Syndrome), टाइप 2 मधुमेह (Type 2 Diabetes)। इंसुलिन प्रतिरोध में वृद्धि, शरीर के कार्य करने की क्षमता में गिरावट।
 
ध्यान देने योग बातें:
योग्यता: यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि नकारात्मक विचार अकेले किसी रोग का कारण नहीं बनते हैं। वे आनुवंशिक प्रवृत्ति (Genetic Predisposition), जीवनशैली (Lifestyle) और पर्यावरणीय कारकों के साथ मिलकर रोग के विकास के जोखिम को बढ़ाते हैं।
 
उपचार: इन विचारों को पहचानना और उन्हें सकारात्मक उपायों (जैसे योग, ध्यान, नियमित व्यायाम, थेरेपी) से प्रबंधित करना मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Health Benefits of Roasted Potatoes : भुने आलू खाने से हेल्थ को मिलते हैं ये 6 सेहतमंद फायदे