World Sleep Day 2021 : अनिद्रा से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 आसान टिप्‍स

Webdunia
सुरभि भटेवरा
 
नींद नहीं आने पर करें ये काम,  अगले दिन की शुरूआत होगी अच्‍छी
 
बिना दवाएं के कैसे पाए नींद नहीं आने की समस्‍या से निजात
 
नींद नहीं आने पर फॉलो करें ये 5 Tips, अनिद्रा से मिलेगी निजात
 
 
आज वर्ल्‍ड स्‍लीप डे है। आपके जेहन में विचार आया होगा कि आज हमे सिर्फ सोना चाहिए। हां, लेकिन कुछ लोग है जो अनिद्रा जैसी समस्‍या का बुरी तरह से शिकार हो जाते हैं। नींद दिनचर्या की सबसे आखिरी प्रोसेस और अगले दिन के लिए आपको तैयार करती है। अक्‍सर नींद पूरी नहीं होने, रात को नींद नहीं आना,  बीच रात में नींद खुल जाना यह आपकी सुबह की शुरूआत बिगाड़ देती है। इससे पूरे दिन थकान महसूस होती है, किसी कार्य में मन नहीं लगता है, आलसीपन बना रहता है। हालांकि कुछ उपाय है जिसके उपयोग से आपको जल्‍दी नींद आ जाए। डरिएगा मत आपको किसी भी प्रकार की दवाई लेने की भी जरूरत नहीं है, क्‍योंकि जो उपाय आपको बताने जा रहे हैं वह प्रक़ति आधारित उपाय है। तो जानते हैं  World Sleep Day पर सेहमतमंद नींद के अचूक उपाय - 
 
1. बुक्‍स पढ़ें 
 
कहते हैं नींद तो बचपन में आती थी । क्‍योंकि बचपन में किताबें खोलते ही नींद आने लग जाती थी और सुबह समय से खुल भी जाती थी। अनिद्रा की समस्‍या से गंभीर रूप से जूझ रहे हैं तो फिर से बुक्‍स खोल लीजिए। मैगजीन, कॉमिक्‍स, अलग-अलग जोनर की बुक्‍स, जिसे आपको पढ़ने में मजा आता है, फिर देखिएगा आपको कितनी जल्‍दी नींद आती है। 
 
2. पैर धोकर सोएं
 
रात को जब थकाहार कर घर पहुंचते हैं, इसके बाद किसी भी तरह का कार्य करने का मन नहीं करता है। लेकिन नींद भी नहीं आती है। ऐसे में रात को अपने पैरों को ठंडे पानी से धोकर सोएं। इस उपाय के बाद तरोताजा महसूस करेंगे। 
 
3. गिनती गिनें  
 
अक्‍सर बीच रात में नींद खुलने पर नींद नहीं आती है, रातभर करवट बदलते रहते हैं। इतना ही नहीं अपना सेल फोन देखने लग जाते हैं, जो आंखों के लिए काफी नुकसानदेह होता है। नींद नहीं आने पर उल्‍टी गिनती गिनना शुरू कर दें। गिनती गिनते हुए आपको कब नींद लग जाएगी पता नहीं चलेगा।
 
 4.कैफीन पेय पीने से बचें
 
परीक्षा के दौरान या अन्‍य जरूरी कार्य के वक्‍त रात में जागने के लिए चाय और कॉफी का सेवन करते हैं, जिससे हमारी नींद उड़ जाती है। कई बार अधिक थकावट होने के कारण भी सोने से पहले कैफीनयुक्‍त पदार्थ का सेवन करते हैं। इससे भी अनिद्रा की समस्‍या बढ़ जाती है। बेहतर होगा इस स्‍थान पर एक गिलास गर्म दूध का सेवन करें।
 
5. डाइट में करें बदलाव
 
अक्‍सर डिनर करने के बाद भी नींद नहीं आती है। ऐसे में डिनर में हल्‍का भोजन करें, सलाद का सेवन करें। डिनर करने के बाद डेली कम से कम 30 मिनट जरूर वॉक करें। इससे आप थकान महसूस करेंगे और बिस्‍तर पर सोते ही आपको नींद आ जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

क्या आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो हो सकती है ये 3 समस्याएं

अगला लेख