बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए करें ये 5 योगासन, नेचुरल तरीके से पाएं लंबे और घने बाल

WD Feature Desk
शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (18:02 IST)
yoga poses for hair growth: आजकल हर कोई खूबसूरत, चमकदार और लंबे बालों की चाहत रखता है, लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, प्रदूषण, स्ट्रेस और खराब खानपान के चलते बालों की सेहत सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। लोग हेयर फॉल को रोकने और हेयर ग्रोथ को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन इनका असर या तो बहुत धीमा होता है या फिर कुछ समय बाद खत्म हो जाता है।
 
वास्तविक समाधान तब मिलता है जब हम अपने शरीर और मन दोनों को संतुलन में लाते हैं और यही करता है योग। योग सिर्फ फिजिकल फिटनेस के लिए नहीं, बल्कि हेयर हेल्थ को भी नेचुरल तरीके से बेहतर बनाने का एक शक्तिशाली उपाय है। विशेष रूप से कुछ योगासन ऐसे हैं जो सिर में रक्त संचार को बढ़ाते हैं, तनाव को कम करते हैं और स्कैल्प की कोशिकाओं को एक्टिव करते हैं, जिससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और बालों का झड़ना कम होकर ग्रोथ बढ़ती है।
 
1. अधोमुख श्वानासन (Downward Dog Pose)
यह योगासन शरीर को उल्टा करके सिर की तरफ ब्लड फ्लो को बढ़ाता है, जिससे स्कैल्प को ऑक्सीजन और पोषण मिलता है। यह न केवल हेयर ग्रोथ के लिए अच्छा है, बल्कि शरीर को लचीलापन और ऊर्जा भी देता है।
 
कैसे करें: अपने हाथों और पैरों के सहारे "V" शेप बनाएं। हिप्स को ऊपर उठाएं और सिर को नीचे रखें। हाथ और पैर सीधा रखें और नजरें नाभि की तरफ हों। इस पोज को 30 सेकंड से 1 मिनट तक रखें।
 
2. विपरीतकरणी (Legs Up the Wall Pose)
अगर आपके पास समय कम है और आप कुछ सिंपल करना चाहते हैं तो यह पोज आपके लिए बेस्ट है। इससे तनाव कम होता है, नींद बेहतर होती है और स्कैल्प को ब्लड फ्लो मिलता है, जो बालों की जड़ों को सक्रिय करता है।
 
कैसे करें: पीठ के बल लेट जाएं और दोनों पैरों को दीवार पर टिकाकर ऊपर की ओर रखें। हाथों को शरीर के बगल में रखें और आंखें बंद कर रिलैक्स करें। इस मुद्रा में 5 से 10 मिनट तक रहें।
 
3. उत्तानासन (Standing Forward Bend)
यह योगासन सिर की ओर रक्त प्रवाह को बढ़ाने में बेहद असरदार है। इसके नियमित अभ्यास से स्कैल्प को पोषण मिलता है और तनाव भी कम होता है, जो बालों की ग्रोथ को बाधित करता है।
 
कैसे करें: सीधे खड़े होकर धीरे-धीरे आगे झुकें और दोनों हाथों से पैरों को छूने की कोशिश करें। सिर को पूरी तरह नीचे की ओर ढीला छोड़ दें। घुटने मोड़ सकते हैं। इस स्थिति में 30 सेकंड से 1 मिनट तक रहें।
 
4. बालासन (Child’s Pose)
यह योगासन मानसिक तनाव को कम करता है, जिससे बालों का झड़ना रुक सकता है। तनाव, नींद की कमी और चिंता बालों की सबसे बड़ी दुश्मन हैं, जिन्हें बालासन से काफी हद तक दूर किया जा सकता है।
 
कैसे करें: घुटनों के बल बैठें और शरीर को आगे की ओर झुकाते हुए माथा ज़मीन से लगाएं। दोनों हाथ आगे की ओर सीधे रखें या पीछे की ओर ढीला छोड़ सकते हैं। गहरी सांस लें और इस पोज में 1-2 मिनट तक बने रहें।
 
5. शीर्षासन (Headstand - Advance Level)
यह ऐसा योगासन है जो सिर की ओर ब्लड सर्कुलेशन को पूरी तरह बढ़ाता है। इससे स्कैल्प कोशिकाएं अधिक एक्टिव होती हैं और हेयर फॉलिकल्स को भरपूर ऑक्सीजन मिलती है। इससे बाल तेज़ी से बढ़ते हैं।
 
कैसे करें: अगर आप शुरुआती हैं तो इसे प्रशिक्षित योग शिक्षक की निगरानी में करें। सिर के बल उल्टा खड़े होकर पैरों को ऊपर उठाना होता है। दीवार का सहारा ले सकते हैं। शुरुआत में 10-20 सेकंड और अभ्यास बढ़ने पर 2-3 मिनट तक कर सकते हैं। 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ALSO READ: 5 एंटी-एजिंग ट्रेंड्स जो आपकी स्किन के लिए हो सकते हैं जानलेवा, मान लीजिए ये सलाह

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

कुत्तों के सिर्फ चाटने से हो सकती है ये गंभीर बीमारी, पेट लवर्स भूलकर भी न करें ये गलती

कब ली गई थी भारत के नोट पर छपी गांधी जी की तस्वीर? जानें इतिहास

सावन में इस रंग के कपड़े पहनने की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

क्या ट्रैफिक पुलिस आपकी स्कूटी की चाबी ले सकती है? जानें कानूनी सच्चाई और अपने अधिकार

किस मुस्लिम देश से भारत आए हैं समोसा और जलेबी, जिनके लिए तम्बाकू और सिगरेट की तरह लिखना होगी चेतावनी

सभी देखें

नवीनतम

बाम या आयोडेक्स से नशा जैसा क्यों होता है? जानिए इसके पीछे की साइंटिफिक सच्चाई

क्या 32 बार खाना चबाने से घटता है वजन? जानिए क्या है माइंडफुल ईटिंग

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए करें ये 5 योगासन, नेचुरल तरीके से पाएं लंबे और घने बाल

क्यों ब्लड डोनेट करते हैं आर्मी के डॉग्स, जानिए किस काम आता है ये खून

कावड़ यात्रा के दौरान क्या खाएं और क्या नहीं?

अगला लेख