आइए थकान उतारने के कुछ जतन करें

Webdunia
युवावस्था उत्साह और उमंग से भरी होती है। लेकिन कई बार एक्स्ट्रा मेहनत से थकान हो जाती है। बॉडी सुस्त हो जाती है। फिर कुछ काम करने का मन नहीं करता, सिर्फ रेस्ट की जरूरत महसूस होती है।

रिलैक्सेशन के लिए आइए कुछ जतन करें-

FILE




अपनी दो फींगर्स के टिप से फेस की हल्की मसाज करें। इससे ब्लड सर्कूलेशन बढ़ेगा, जिससे आप फील करेंगे कि आपकी थकान रफूचक्कर हो गई है। आप किसी पार्लर से केसर व हल्दी का फेशियल भी ले सकते हैं।


FILE



ना क के दोनों ओर हल्की मसाज करते हुए धीरे-धीरे दोनों आंखों के बीच वाले भाग से लेकर आंखों के नीचे भी हल्की मसाज करें। फिर इसी तरह से आई ब्रो तक पहुंचें।


FILE



आई ब्रो पर हल्का प्रैशर डालते हुए अंदर से बाहर की ओर मसाज करें। फिर आंखों के बाहरी किनारों पर मसाज करते हुए फोर हेड तक पहुंचें।

FILE


इसके बाद आंखों के एकदम नीचे की ओर आएं। चिक बोन्स के बीच हल्की मसाज करते हुए फिर ऊपर से ही मसूड़ों की भी मसाज करें।


कई बार परफ्यूम्ड ऑइल के इस्तेमाल से भी बॉडी की थकावट को भगाया जा सकता है। सुगंधित फूलो ं से हल्की मसाज करने से फ्रेशनेस फील होती है। या फूल से बने तेल से भी मसाज करने से तनाव दूर होगा।

FILE



खुले फूल वाले बगीचे में जाकर एक जोर का ठहाका लगाएं, सारी थकावट छू मंतर हो जाएगी।

FILE



चेहरे पर ठंडे पानी के खूब सारे छींटे मारे ं, सारा तनाव नर्म पड़ जाएगा।

FILE



सबसे बेहतर है कि आप देर तक नहाने का मजा लें। इससे पूरे शरीर की थकान उतर जाएगी।

FILE



पैरों का स्पा लीजिए। अगर यह ना कर सकें तो हल्के गुनगुने पानी में आजवाइन और ताजे फूल डालें। अब इसमें पैर डाल कर कुछ देर तक बैठें। इससे भी थकान जल्दी उतरती है।

FILE



कहते हैं तलवा चमके तो चेहरा दमके। इसलिए पैरों की यह सेवा आपकी ब्यूटी के लिए भी फायदेमंद रहेगी।

FILE



सेक्स से बढ़कर कुछ भी नहीं। हल्क ा- हल्का रोमांटिक म्यूजिक हो आपका पार्टनर भी प्रेम में डूबा हो तो थकान उतारने का स ेक्स आकर्षक उपाय ह ै। लेकिन याद रखें वाइल्ड सेक्स से बचें वरना थकान उतरने के बजाय और बढ़ जाएगी।

FILE



सबसे सर ल, सबसे प्यार ा, सबसे उम्दा उपाय है सो जाना। कुछ देर की मीठी नींद आपकी हर तरह की थकान को भगा सकती है।

WD


समाप्त

वेबदुनिया पर पढ़ें

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

कार्ल मार्क्स: सर्वहारा वर्ग के मसीहा या 'दीया तले अंधेरा'

राजनीति महज वोटों का जुगाड़ नहीं है

जल्दी निकल जाता है बालों का रंग तो आजमाएं ये 6 बेहतरीन टिप्स

मॉरिशस में भोजपुरी सिनेमा पर व्‍याख्‍यान देंगे मनोज भावुक

गर्मी के मौसम में कितनी बार सनस्क्रीन लगाना चाहिए, जानिए सही समय