‘फर्टिलिटी सप्लिमेंट्स’ लेने वाले महिला-पुरुष को निराश कर देगी ये रिसर्च

नवीन रांगियाल
अक्‍सर यह माना जाता रहा है कि जिंक और फॉलिक एसिड के सप्लिमेंट्स लेने से इन्फर्टिलिटी की समस्या खत्‍म होती है। इसी बात को ध्‍यान में रखकर महिला और पुरुष इस सप्‍लिमेंट का सेवन करते आए हैं। लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे निराशा ही होगी।

हाल ही में हुई एक रिसर्च में यह बात पूरी तरह सही साबित नहीं हुई  है। रिसर्च में सामने आया है कि जिंक और फॉलिक एसिड के सेवन से ना तो प्रेग्नेंसी रेट में बढ़ोतरी होती है और ना ही स्पर्म काउंट या उसकी क्वालिटी में कोई सुधार होता है।

दरअसल, यूनिवर्सिटी ऑफ यूथा हेल्थ ने कुछ दूसरे मेडिकल हेल्थ सेंटर्स के साथ मिलकर इस रिसर्च को अंजाम दिया है। इस रिसर्च में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ, यू हेल्थ एंड एनआईसीएचडी, शिकागो की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, फीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन और यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा कार्वर कॉलेज ऑफ मेडिसिन ने भाग लिया।

स्‍टडी में हुआ साबित
रिसर्च में यह प्रमाण सामने आए हैं कि जिंक और फॉलिक ऐसिड के सप्लिमेंट्स फर्टिलिटी बढ़ाने में कोई भूमिका अदा नहीं करते हैं। यह रिसर्च मेल इन्फर्टिलिटी को ध्यान में रखकर किया गया था। इस बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि यह अपनी तरह की पहली स्टडी है, जिसमें पुरुषों से संबंधित हाई क्वालिटी डेटा सामने आया कि जिंक और फॉलिक एसिड जन्‍म देने की क्षमता को बढ़ाने और ‘सीमन फंक्शन’ को बेहतर करने का काम नहीं करते।

अब तक इसलिए ही जाना जाता रहा
स्टडी में बताया गया कि आमतौर पर फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सप्लिमेंट्स में जिंक होता है। जिंक एक तरह का मिनरल असेंशल है जो स्पर्म डिवेलपमेंट के लिए इस्‍तेमाल किया जाता रहा है। साथ ही इन सप्लिमेंट्स में नचुरल फॉर्म में फॉलिक एसिड होता है। इसके बारे में कहा जाता है कि ये डीएनए और स्पर्म फॉर्मेशन में मदद करता है। अब तक कई डॉक्‍टरों की सलाह पर ये सप्लिमेंट्स स्पर्म फॉर्मेशन और स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए प्रमोट किए जाते रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

मेडिटेशन करते समय भटकता है ध्यान? इन 9 टिप्स की मदद से करें फोकस

इन 5 Exercise Myths को जॉन अब्राहम भी मानते हैं गलत

क्या आपका बच्चा भी हकलाता है? तो ट्राई करें ये 7 टिप्स

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

Metamorphosis: फ्रांत्स काफ़्का पूरा नाम है, लेकिन मुझे काफ़्का ही पूरा लगता है.

अगला लेख