सफलता का मंत्र है, तुरंत...'टाइम डाइटिंग' : खंडवा के साहित्यकार डॉ. आलोक सेठी की सोलहवीं किताब 'टाइम डाइटिंग' का विमोचन

'विषय कितना भी पुराना हो जाए, उस पर हमेशा कुछ नया, कुछ अलग लिखने- कहने की गुंजाइश होती ही है' : डॉ. आलोक सेठी

WD Feature Desk
बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (16:27 IST)
टाईम डाइटिंग का विमोचन
- किताब 'टाइम डाइटिंग' में से कुछ चुनिन्दा पंक्तियां
 
साहित्यकार डॉ आलोक सेठी की किताब 'टाइम डाइटिंग' का विमोचन 24 सितंबर को होटल एसेंशिया में किया गया। इस अवसर पर नई दिल्ली के मुखर्जी नगर में आई.ए.एस एवं आई.पी.एस की पढ़ाई करने वाले छात्रों के जीवन पर आधारित बेस्ट सेलर बुक डार्क हॉर्स के नामचीन लेखक एवं ओजस्वी कवि श्री नीलोत्पल मृणाल ने इस मौके पर अपनी रचनाएं पढ़ी। मोटिवेशनल स्पीकर एवं शिक्षाविद श्री संदीप अत्रे एवं बुरहानपुर से आए शिक्षाविद श्री आनंद चौकसे ने भी टाइम मैनेजमेंट पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए। 
 
समय प्रबंधन पर डॉ. आलोक सेठी कहते हैं कि अगर हम तकनीक और प्लानिंग के साथ काम करें तो अपना 60-70% समय बचा सकते हैं। टाइम मैनेजमेंट का एक बहुत बड़ा हिस्सा टाइम डाइटिंग भी है। यानि अपने कीमती समय से अनावश्यक टॉक्सिक और हानिकारक समय कम करना और फायदेमंद कार्यक्षमता बढ़ाना। जिस तरह शरीर को फिट रखने के लिए भोजन का सही डाइट प्लान जरूरी है उसी तरह सफलता की पहली शर्त है टाइम डाइटिंग। जिन्हें समय को गुलाम बनाना आ गया, सफलता खुद उसकी चाकरी करती है। इस पुस्तक में, ऐसी ही रोजमर्रा में सरलता के साथ आजमाए जाने वाली कुछ देसी जड़ी बूटियां हैं। 
 
नीलोत्पल मृणाल ने अपने सुरीले कंठ से श्रोताओं का दिल जीत लिया। काव्य पाठ 'बचपन' को याद करते हुए उनका गीत था - 'अरे कहा गया - हाय मेरा दिन वो सलोना रे, हाथों में था मेरे माटी का खिलौना रे, अरे वहीं मेरा चांदी था वहीं मेरा सोना रे..! धान-गेहूं-सरसों वाले, हरे-हरे खेत रख लो। रख लो एक बैल भईया, हल से बांध के, दुअरे पर गाय खड़ी हो, चारा खाए सान के। पूछेगा जो कोई तो उसको बताएंगे, आने वाली पीढ़ियों को चल के दिखाएंगे, कि दुनिया ऐसी हुआ करती थी। धरती रे धरती, बजरी पर तो फल फूटे हैं। एक नौकरी के चक्कर में देखो सिकंदर हार गया।' सोशल मीडिया की एडिक्ट होती जा रही नयी पीढ़ी पर उनका तंज था..'स्कूल की दीवारों पर दिल बनाने वाले लड़के, चलते तीर को हंसकर दिल पर खाने वाले लड़के, उस दौर का जादू क्या जाने ये रील बनाने वाले लड़के..' 
टाईम डाइटिंग का विमोचन
कुशलवक्ता एवं भोपाल पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणचारी मिश्र किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए, डॉ. आलोक सेठी को बधाई देते हुए उन्होंने अपने आडियो संदेश के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। किताब 'टाईम डाइटिंग' टाईम मैनेजमेंट पर आधारित है इसलिए विमोचन समारोह में शहर के प्रबंधन से जुड़े अनेक गणमान्य उपस्थित थे। मंच संचालन संस्कृति कर्मी श्री संजय पटेल ने किया। 
ALSO READ: मालवी संस्कृति की मिठास : गेरी-गेरी छांव

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

धनतेरस सजावट : ऐसे करें घर को इन खूबसूरत चीजों से डेकोरेट, आयेगी फेस्टिवल वाली फीलिंग

दीपावली पार्टी में दमकेंगी आपकी आंखें, इस फेस्टिव सीजन ट्राई करें ये आई मेकअप टिप्स

दीपावली पर 10 लाइन कैसे लिखें? Essay on Diwali in Hindi

फेस्टिव दीपावली साड़ी लुक : इस दिवाली कैसे पाएं एथनिक और एलिगेंट लुक

दिवाली के शुभ अवसर पर कैसे बनाएं नमकीन हेल्दी पोहा चिवड़ा, नोट करें रेसिपी

सभी देखें

नवीनतम

Diwali Fashion : दीपावली के लिए बेस्ट आर्टिफिशियल ज्वेलरी आइडियाज

हाथ जलने पर घबराएं नहीं, जानें तुरंत राहत के लिए ये आसान घरेलू उपाय

दीपावली पर ऐसे बढ़ाएं चेहरे की चमक : कॉन्टूरिंग से पाएं परफेक्ट फेस लुक

दीपावली पर अस्थमा को कहें अलविदा : अपनाएं ये खास योग टिप्स

US Elections: ऑनलाइन सर्वे में 61 प्रतिशत NRI मतदाता हैरिस और 32 प्रतिशत ट्रंप समर्थक

अगला लेख