Essay on Republic Day: 26 जनवरी पर निबंध

गणतंत्र दिवस 2024: हिन्दी निबंध

WD Feature Desk
Republic Day 
 
HIGHLIGHTS
 
* गणतंत्र दिवस पर हिन्दी निबंध।
* भारत इस वर्ष 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।
* रिपब्लिक डे पर हिन्दी में निबंध यहां पढ़ें। 

Republic Day essay: प्रस्तावना : प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाने वाला गणतंत्र दिवस, भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, जिसे प्रत्येक देशवासी जोश, पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाता है। यह भारत का राष्ट्रीय पर्व होने के नाते इसे हर गांव-हर कस्बे, शहरों में रहने वाले हर धर्म, संप्रदाय और जाति के लोग मनाते हैं।

इसी दिन डॉ. बी.आर. अंबेडकर की अध्यक्षता में भारतीय संविधान के प्रारूप को सदन में रखा गया। जो संविधान 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन में बनकर तैयार हुआ। आखिरकार इंतजार की घड़ी 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ ही खत्म हुई। 
 
गणतंत्र का इतिहास: 26 जनवरी सन् 1950 को हमारे देश को पूर्ण स्वायत्त गणराज्य घोषित किया गया था और इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है और चूंकि यह दिन किसी विशेष धर्म, जाति या संप्रदाय से न जुड़कर राष्ट्रीयता से जुड़ा है, इसलिए देश का हर बाशिंदा इसे राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाता है और स्वतंत्र भारत में स्वतंत्रता से रहने की अपनी खुशी को उजागर करता है।   
 
इस दिन के आयोजन: 26 जनवरी के दिन भारत की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के विशेष आयोजन होते हैं। देश के प्रधानमंत्री द्वारा इंडिया गेट पर शहीद ज्योति का अभिनंदन करने के साथ ही उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते हैं। इस दिन विशेष रूप से दिल्ली के विजय चौक से लाल किले तक होने वाली परेड आकर्षण का प्रमुख केंद्र होती है, जिसमें देश और विदेश के गणमान्य जनों को आमंत्रित किया जाता है।

इस परेड में तीनों सेना के प्रमुख राष्ट्रपति को सलामी दी जाती है एवं सेना द्वारा प्रयोग किए जाने वाले हथियार, प्रक्षेपास्त्र एवं शक्तिशाली टैंकों का प्रदर्शन किया जाता है एवं परेड के माध्यम से सैनिकों की शक्ति और पराक्रम को दर्शाया जाता है।
 
कहां-कहां होते हैं आयोजन: 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के दिन खास तौर से सरकारी संस्थानों एवं शिक्षण संस्थानों में इस दिन ध्वजारोहण, झंडा वंदन करने के पश्चात राष्ट्रगान जन-गन-मन का गायन होता है और देशभक्ति से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

देशभक्ति गीत, भाषण, चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं के साथ ही देश के वीर सपूतों को याद भी किया जाता है और वंदे मातरम, जय हिन्दी, भारत माता की जय के उद्घोष के साथ पूरा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो जाता है।
 
उपसंहार : इस अवसर पर स्कूलों, कॉलेजों में विद्यार्थियों द्वारा नाटक, नृत्य, गायन, परेड, खेल, भाषण, निबंध लेखन, सामाजिक अभियानों में मदद के द्वारा, स्वतंत्रता सेनानियों को याद करके उनके किरदारों को निभाकर उनके संदेश को आमजन तक पहुंचाते हुए इस उत्सव को मनाते है। गणतंत्र दिवस को लेकर बच्चों में भी बेहद उत्साह होता है।

इस दिन आयोजित कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थ‍ियों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण भी किया जाता है और मिठाई वितरण भी विशेष रूप से होता है। इस दिन हर भारतीय को अपने देश में शांति बनाए रखते तथा भारत को विकसित बनाने की प्रतिज्ञा लेकर उस पर अमल करना चाहिए। इस दिन गांव से लेकर शहरों तक, राष्ट्रभक्ति के गीतों की गूंज सुनाई देती है और प्रत्येक भारतवासी एक बार फिर अथाह देशभक्ति से भर उठता है।

ALSO READ: Republic Day Fancy Dress Competition में अपने बच्चे को ऐसे कर सकते हैं तैयार

ALSO READ: गणतंत्र दिवस का महत्व निबंध

सम्बंधित जानकारी

Show comments

इस चाइनीज सब्जी के आगे पालक भी है फैल! जानें सेहत से जुड़े 5 गजब के फायदे

आइसक्रीम खाने के बाद भूलकर भी न खाएं ये 4 चीज़ें, सेहत को हो सकता है नुकसान

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

लू लगने से आ सकता है हार्ट अटैक, जानें दिल की सेहत का कैसे रखें खयाल

जल्दी निकल जाता है बालों का रंग तो आजमाएं ये 6 बेहतरीन टिप्स

AC का मजा बन जाएगी सजा! ये टेंपरेचर दिमाग और आंखों को कर देगा डैमेज, डॉक्टरों की ये सलाह मान लीजिए

गर्मी में फलों की कूल-कूल ठंडाई बनाने के 7 सरल टिप्स

घर में नहीं घुसेगा एक भी मच्छर, पोंछे के पानी में मिला लें 5 में से कोई एक चीज

क्या कभी खाया है केले का रायता? जानें विधि

जीने की नई राह दिखाएंगे रवींद्रनाथ टैगोर के 15 अनमोल कथन

अगला लेख