Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आओ ठहाके लगाएं : Full Stop की अदल-बदल वाली चिट्ठी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आओ ठहाके लगाएं : Full Stop की अदल-बदल वाली चिट्ठी
गांव में एक स्त्री थी वह पति को पत्र लिखना चाहती थी,
पर अल्प शिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम (Full Stop) कहां लगेगा 
 
इसीलिए उसका जहां मन करता था वहीं पूर्णविराम लगा देती थी।
.
देखिए पूर्ण विराम का आतंक:-
मेरे प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणों में। 
आप ने अभी तक चिट्टी नहीं लिखी मेरी सहेली को। 
नौकरी मिल गयी है हमारी गाय को। 
बछड़ा दिया है दादाजी ने। 
शराब की लत लगा ली है मैंने। 
तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आए कुत्ते के बच्चे। 
भेड़िया खा गया दो महीने का राशन। 
छुट्टी पर आते समय ले आना एक खूबसूरत औरत। 
मेरी सहेली बन गई है और इस समय टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी। 
बेच दी गई है तुम्हारी मां। 
तुमको बहुत याद कर रही है पड़ोसन। 
हमें बहुत तंग करती है।
.
तुम्हारी चंदा. ..  
.
परिणाम:- पति का हार्ट फ़ेल।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राई के दाने करेंगे वजन कम : इस चुटकुले में है दम