Hanuman Chalisa

वीर सावरकर पर इतना हंगामा, टीपू सुल्तान पर लिखूंगा तो क्या होगा!

नवीन रांगियाल
शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (13:07 IST)
- डॉ विक्रम संपत और आनंद रंगनाथन के बीच सावरकर पर हुई चर्चा
 
-इंदौर के गांधी हॉल में वीर सावरकर पर वार्तालाप दिलचस्प रहा।
 
- विक्रम संपत की अगली किताब होगी टीपू सुल्तान पर
 
 
''वीर सावरकर के ऊपर किताब लिखने के बाद डॉ विक्रम संपत को देशभर में खूब आलोचना झेलना पड़ी। बैंगलोर में उनके पुतले जलाए गए। लेकिन अब वे टीपू सुल्तान पर लिखने जा रहे हैं। ऐसे में कितना हंगामा होगा इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है''

दरअसल, इस सेशन में इस पर चर्चा हुई कि सावरकर इतने बड़े शख्सियत थे, थिंकर थे, लेकिन पिछले सालों में उन पर कोई चर्चा ही नहीं की गई, हम सब उनके बारे में बात करने से बचते रहे।
 
इंदौर लिट् फेस्ट का यह सेशन इसलिए भी दिलचस्प था कि वीर सावरकर की बात गांधी हॉल में हो रही थी। जहां हिन्दू आइडियोलॉजी, सावरकर और गोलवरकर के बारे में बात हो रही थी।

ALSO READ: Indore Literature Festival - शिव और कबीर के नाम से हुआ इंदौर लिट् फेस्ट का श्री गणेश

दीप प्रज्वलन और स्वागत समारोह के बाद आयोजन का पहला सेशन वीर सावरकर के नाम रहा. जिसमे 'व्यक्ति मिथक और भ्रांतियां' विषय पर डॉ विक्रम संपत और डॉ आनंद रंगनाथन के बीच बातचीत हुई। हाल ही में वीर सावरकर को लेकर देशभर में खूब हंगामा हुआ ऐसे में सावरकर पर यह चर्चा उल्लेखनीय और बेहद महत्वपूर्ण रही।
 
बता दें कि डॉ विक्रम संपत की वीर सावरकर को लेकर लिखी किताब के बारे में पिछले दिनों बेहद चर्चा रही. ऐसे में यह यह विषय और सेशन अहम रहा।



- 30 साल पहले सावरकर के बारे में बात करना मुश्किल था 
 
डॉ विक्रम संपत ने कहा कि 30 साल पहले यह करना मुश्किल था, लेकिन आज यह सम्भव हो रहा है, वो पत्रकार थे, लेखक थे और चिंतक थे। तो एक ऐसे व्यक्तिव के बारे में बात करना गौरव का विषय है। आज तक उनके बारे में कोई चर्चा ही नहीं थी यह दुख की बात रही अब तक। 

ALSO READ: Indore literature festival : इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल के पहले दिन की चित्रमय झलकियां
 
एक समय था वीर सावरकर के बारे में बात करने के भी खामियाजे भुगतने पड़ते थे। आप किसी से नफरत करें प्रेम करें ये अलग बात है लेकिन आप उनके बारे में बात भी न करे ये गलत बात है। 
 
- क्या वीर सावरकर के बारे में बात करने का कोई नुकसान हुआ?
 
आनंद रंग नाथन के इस सवाल पर विक्रम संपत ने कहा कि मैं किसी लॉबी का सदस्य नहीं हूं, मुझे कोई फेलोशिप नहीं चाहिए। मुझे कोई करियर नहीं बनाना है, इसलिए मेरा क्या नुकसान होगा. मैं बस चाहता था कि सावरकर के बारे में लिखूं और लोग उसे पढ़ें। 
 
- टीपू सुल्तान के बारे में लिखने के नतीजे क्या होंगे?
 
देखिए सावरकर पर मेरे दो वॉल्यूम आ चुके हैं,और उनके बारे में मैंने सबकुछ लिखा, उनकी अच्छाइयां और बुराइयां भी, हालांकि सावरकर पर मेरे काम के बाद मेरा बैंगलोर में पुतला जलाया गया, अब मैं टीपू सुल्तान के बारे में लिखने जा रहा हूँ, ज़ाहिर है जैसा है वैसा ही लिखूंगा, तो सोच लीजिए क्या होने वाला है। 
 
 
क्या सावरकर को भारत रत्न मिलना चाहिए?
 
देखिए, यह अहम नहीं है, कई लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया, त्याग किया। हज़ारों लोग हैं, नाम हैं, जिन्होंने देश के लिए खुद को समर्पित कर दिया। तो ऐसे में उन सभी बलिदानों को रिकग्नाइज़ किया जाना चाहिए। उन्हें पहचाना जाना चाहिए, फिर चाहे वो वीर सावरकर ही क्यों न हो।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Winter Health: सर्दियों में रहना है हेल्दी तो अपने खाने में शामिल करें ये 17 चीजें और पाएं अनेक सेहत फायदे

Winter Superfood: सर्दी का सुपरफूड: सरसों का साग और मक्के की रोटी, जानें 7 सेहत के फायदे

Kids Winter Care: सर्दी में कैसे रखें छोटे बच्चों का खयाल, जानें विंटर हेल्थ टिप्स

Winter Recpe: सर्दियों में रहना है हेल्दी तो बनाएं ओट्स और मखाने की स्वादिष्ट चिक्की, मिलेंगे कई सेहत फायदे

Winter Health Tips: सर्दियों में रखना है सेहत का ध्यान तो खाएं ये 5 चीजें

सभी देखें

नवीनतम

Constitution Day 2025: संविधान दिवस आज, जानें इस महत्वपूर्ण दिन के बारे में 10 अनसुनी बातें

फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के लिए श्रद्धांजलि कविता: एक था वीरू

अयोध्या : श्री राम का ध्वजारोहण, सभी अटकलों पर लगा विराम

डायबिटीज के मरीजों में अक्सर पाई जाती है इन 5 विटामिन्स की कमी, जानिए क्यों है खतरनाक

Negative thinking: इन 10 नकारात्मक विचारों से होते हैं 10 भयंकर रोग

अगला लेख