Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर के संदीप राशिनकर के चित्रों से सज्जित है नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी की प्रेरक कृति

हमें फॉलो करें इंदौर के संदीप राशिनकर के चित्रों से सज्जित है नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी की प्रेरक कृति
sandeep raashinakar
 
इंदौर। नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों की एक रोचक पुस्तक आई है, 'नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी के जीवन के प्रेरक प्रसंग'। 
 
दिल्ली के प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस अंतरराष्ट्रीय महत्व की कृति में एक साधारण परिवार के कैलाश शर्मा से नोबेल विजेता बने कैलाश सत्यार्थी के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों और घटनाओं को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि चयनित प्रसंगों की चित्राभिव्यक्ति के लिए संदीप राशिनकर का चयन किया गया था। संदीप ने इस कृति के चुनिंदा प्रसंगों को अपनी अभिनव शैली में चित्रबद्ध कर प्रसंगों को रुचिकर और प्रभावी बनाया है। संदीप के बनाए चित्रों ने न सिर्फ इस कृति की रोचकता में वृद्धि की है, वरन इसे और लक्षवेधी बनाया है। 
 
अनेक कृतियों के लिए बनाए अपने हजारों रेखांकनों से संदीप ने न सिर्फ राष्ट्रव्यापी ख्याति अर्जित की है, वरन ज्ञातव्य है कि सत्यार्थीजी की कोरोना पर लिखी चर्चित कृति 'कोविड-19 सभ्यता का संकट और समाधान' में भी संदीप राशिनकर के चित्रों का समावेश किया गया था।

webdunia
sandeep raashinakar

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुड़ खाने के 5 महालाभ और ज्यादा खाने के 2 बड़े नुकसान