लघुकथा का लोकप्र‍ि‍य नाम मधुदीप गुप्‍ता का निधन, फेसबुक पर यूं श्रद्धांजलि का लगा तांता

Webdunia
मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (17:13 IST)
दि‍शा प्रकाशन के पूर्व निदेशक और लघु कथा में एक बहुत ही जाना-माना और लोकप्र‍िय नाम मधुदीप गुप्‍ता का निधन हो गया।

उनकी फेसबुक पोस्‍ट से पता चलता है कि हाल ही में उनकी कोई मेजर सर्जरी हुई थी। जिसके बाद मंगलवार को उनके निधन का समाचार आ गया।

उनके निधन का समाचार आते ही सोशल मीडि‍या फेसबुक में उन्‍हें श्रद्धाजंलि देने वाले उनके प्रशंसकों का तांता लग गया।

मिन्‍नी मिश्रा ने लिखा,
बहुत पहले लघुकथा सम्मेलन में आदरणीय मधुदीप गुप्ता सर से मेरी मुलाकात हुई थी, उनसे बातें हुईं। लघुकथा विधा के ऊपर मैसेंजर और फोन से भी कई बार उनसे मुझे मार्गदर्शन मिला! विश्वास ही नहीं होता है! उनकी कर्मठता और लग्न को मेरा शत-शत नमन।

ज्‍योत्‍सना कपिल ने लिखा,
लघुकथा के एक मजबूत स्तम्भ आदरणीय मधुदीप गुप्ता जी का यूं ढह जाना, मन में कहीं न कहीं यह आशा थी, कि आपके स्वस्थ होने का समाचार मिलेगा। मन बेहद व्यथित है। आपसे मिलने की इच्छा मन में ही रह गई। आपने कहा था कि मायके में बेटियों का सदैव स्वागत है। कैसे श्रद्धाजंलि लिखूँ!

डॉ गोपाल निर्दोष ने लिखा,
ओह! अत्यंत दुःखद! एक चिरप्रेमी मधुदीप गुप्ता सर जिन्होंने चिर विरह के बावजूद अपने प्रोफाइल को कभी एडिट नहीं किया और उसमें स्वयं को सदा मैरिड ही लिख रखा था। आपका इस तरह से अविश्वसनीय रूप से चले जाना मुझे मुझे रुला गया सर। विनम्र श्रद्धांजलि।

शशि‍ बंसल गोयल ने लिखा,
निःशब्द हूँ, बहुत दुःखी हूँ। कभी मिलने का सौभाग्य ही प्राप्त न हो पाया आपसे। बस फ़ोन पर ही संवाद बना रहा। आपकी आत्मीयता सदा याद रहेगी। लघुकथा के क्षेत्र में आप इतना अधिक और अद्भुत योगदान-मार्गदर्शन लघुकथा जगत को दे गए हैं कि वह अपने आप में कुबेर का खज़ाना है। आपका वो हास्य- परिहास जिसे बेटी कहते हुए आपने कहा था, सदा याद आएगा। आप जिस दुनिया में जाएं खुश रहें अंकल, अपना आशीर्वाद देते रहें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

गर्मियों में पीरियड्स के दौरान इन 5 हाइजीन टिप्स का रखें ध्यान

मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित करती है आयरन की कमी, जानें इसके लक्षण

सिर्फ 10 रुपए में हटाएं आंखों के नीचे से डार्क सर्कल, जानें 5 आसान टिप्स

कच्चे आम का खट्टापन सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद, जानें 10 फायदे

मंगल ग्रह पर जीवन रहे होने के कई संकेत मिले

महिलाओं को पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते वक्त नहीं करना चाहिए ये 10 गलतियां

Guru Tegh Bahadur: गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती, जानें उनका जीवन और 10 प्रेरक विचार

मातृ दिवस पर कविता : जीवन के फूलों में खुशबू का वास है 'मां'

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

अगला लेख