हिन्दी की बोलियों को महत्व देगा दूरदर्शन

Webdunia
प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी जवाहर सरकार ने कहा है कि दूरदर्शन अपने कार्यक्रमों में हिन्दी की बोलियों को अधिक महत्व देगा, क्योंकि हिन्दी पट्टी में उत्तर भारत की इन बोलियों ने ही हिन्दी को जीवंत भाषा बनाया है।

FILE


उन्होंने यह भी कहा कि भोजपुरी हिन्दी की ही एक बोली है और उसमें जो मिठास है वैसी मिठास दुर्लभ है।

सरकार ने शुक्रवार शाम दूरदर्शन के कार्यक्रम 'किताबनामा' के 1 साल पूरा होने पर आयोजित एक समारोह में यह बात कही। 'किताबनामा' कार्यक्रम की 50 किस्तें पूरी हो चुकी हैं जिनमें भारतीय भाषाओं के दिग्गज लेखक भाग लेते रहे हैं।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की सहसंयोजिका और अंग्रेजी की चर्चित लेखिका द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में लॉर्ड मेघनाथ देसाई, गुलजार, अशोक वाजपेयी, रामचंद्र गुहा, केकी दारूवाला, भानुभारती जैसे लोग किताबों पर चर्चा कर चुके हैं।

सरकार ने तंत्र में सृजनात्मकता को बढ़ावा देने की वकालत करते हुए कहा कि सृजनात्मकता को नहीं विकसित किए जाने के कारण ही व्यवस्था में विध्वंसात्मकता बढ़ जाती है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी और कवि अशोक वाजपेयी ने समाज और मीडिया में साहित्य और कलाओं को लेकर सिकुड़ती जगह पर गहरी चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि भारत सांस्कृतिक और धार्मिक बहुलता की दृष्टि से दुनिया का सबसे समृद्ध देश है। यहां करीब 700 बोलियां और भाषाएं हैं। अकेले हिन्दी में 45 बोलियां हैं, जो अब बढ़कर 46 हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि किताबों ने ही दुनिया को सभ्य बनाया है और हमें मनुष्य बनाया है, नहीं तो हम असभ्य ही रहते। इसलिए दूरदर्शन के 'किताबनामा' कार्यक्रम ने लोगों में लेखकों के प्रति दिलचस्पी तो पैदा की है, पर देखना है कि क्या उनकी किताबों में भी लोगों की उतनी ही दिलचस्पी पैदा हुई है?

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

सभी देखें

नवीनतम

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

क्या आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो हो सकती है ये 3 समस्याएं