एक मुल्क था अफ़ग़ानिस्तान!

श्रवण गर्ग
मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (01:20 IST)
हैं परेशान इन दिनों बहुत सारी चीजों को लेकर हम!
मसलन, क्या करना चाहिए हमें-
नहीं बचे जब अपना ही देश हमारे पास!
कहाँ पहुँचना चाहिए तब हमें?

मसलन कि खड़े हुए हैं हम जिस जगह 
इस बदहवास शाम के वक्त
हामिद करजाई हवाई अड्डे के बाहर 
मुल्क का होते हुए भी जो हमारा 
छूट गई है ज़मीन जिसकी अब जिस्म से हमारे 
क्या करना चाहिए ऐसे हालातों में हमें?

या मान लीजिए दिख रहा वह जो नन्हा-सा बच्चा 
उछाला गया है जिसे दीवार पर कसे कंटीले तारों के पास
पहुंचने के लिए एक अनजान सैनिक के हाथों की पकड़ में 
और वह खून आपका है जो बस उड़ने ही वाला है 
छोड़कर आपको किसी ग़ैर मुल्क के लिए 
और देख पा रहे हैं आप उसे बस लटके हुए हवा में ही 
भरी हुई आँखों और भारी साँसों के साथ, आख़िरी बार 
क्या करना चाहिए फिर ऐसे में आपको?

या कि मसलन, खूबसूरत सा दिखता वह फ़ुटबॉल खिलाड़ी 
नज़र आ रहा था लटका हुआ जो कुछ देर पहले तक 
उड़ते हुए अमेरिकी जहाज़ के पंखों के साथ आसमान में 
दिखे फिर वही अचानक से टपकता हुआ 
आँसू की किसी ख़ूब मोटी बूँद की तरह 
छत पर किसी अफ़ग़ान के ही टूटे हुए मकान की 
लहूलुहान और चिथड़े-चिथड़े बिखरा हुआ 
चले पता फिर कि वह बेटा तो था आपका ही 
कैसा महसूस करना चाहिए उस क्षण आपको?

सोचा है क्या आपने या मैंने ही कभी!
भागना चाह रहा हो उड़कर जब
अपने ही पैरों पर खड़ा होता पूरा का पूरा मुल्क कोई  
उन अजनबी मुल्कों में जो थे ही नहीं मुल्क उसके कभी 
कैसा लगना चाहिए तब अंदर से हमें अपने?

हैं परेशान सोच-सोचकर हम यह भी कि 
लगती होंगी कितनी साँसें और वक्त बनने में एक मुल्क के 
और किया जाता होगा जब उसे तबाह!
कैसे हो जाता होगा सब कुछ इतनी जल्दी, एक साँस में?
कैसे हो जाता होगा ख़त्म पलक झपकते ही एक मुल्क!

सवाल तो इस समय सता रहा है यह भी कि 
किस मुल्क में जाएगा वह अब लौटकर-
कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर की मिनी का ‘काबुलीवाला’?

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

डायबिटीज के मरीजों में अक्सर पाई जाती है इन 5 विटामिन्स की कमी, जानिए क्यों है खतरनाक

दीये की रोशनी में पढ़कर किया आविष्कार, बाल वैज्ञानिक पूजा पाल ने जापान में लहराया तिरंगा

क्या मर्द का दर्द, दर्द नहीं! कोल्डप्ले कॉन्सर्ट विवाद से सामने आया समाज का दोगलापन

बॉडी पर तिल क्यों निकलता है? जानिए इसके पीछे छुपे साइंटिफिक और स्किन से जुड़े राज

क्या होता है तुगलकी फरमान? जानिए कहां से आया यह शब्द

सभी देखें

नवीनतम

कारगिल की जंग में भारत के साथ थे कौन से देश और किसने दिया था दुश्मन पाकिस्तान का साथ, जानिए इतिहास

डॉलर या पाउंड नहीं, ये है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी, जानिए इसके मुकाबले कहां ठहरता है आपका रुपया

बरसात के मौसम में ये 5 आसान योगासन कर सकते हैं आपकी इम्युनिटी की रक्षा

सदाबहार की पत्तियां चबाकर खाने के ये 7 फायदे नहीं जानते होंगे आप

26 जुलाई 1999 को क्या हुआ था, जानें कारगिल दिवस पर 6 खास बातें

अगला लेख