एक मुल्क था अफ़ग़ानिस्तान!

श्रवण गर्ग
मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (01:20 IST)
हैं परेशान इन दिनों बहुत सारी चीजों को लेकर हम!
मसलन, क्या करना चाहिए हमें-
नहीं बचे जब अपना ही देश हमारे पास!
कहाँ पहुँचना चाहिए तब हमें?

मसलन कि खड़े हुए हैं हम जिस जगह 
इस बदहवास शाम के वक्त
हामिद करजाई हवाई अड्डे के बाहर 
मुल्क का होते हुए भी जो हमारा 
छूट गई है ज़मीन जिसकी अब जिस्म से हमारे 
क्या करना चाहिए ऐसे हालातों में हमें?

या मान लीजिए दिख रहा वह जो नन्हा-सा बच्चा 
उछाला गया है जिसे दीवार पर कसे कंटीले तारों के पास
पहुंचने के लिए एक अनजान सैनिक के हाथों की पकड़ में 
और वह खून आपका है जो बस उड़ने ही वाला है 
छोड़कर आपको किसी ग़ैर मुल्क के लिए 
और देख पा रहे हैं आप उसे बस लटके हुए हवा में ही 
भरी हुई आँखों और भारी साँसों के साथ, आख़िरी बार 
क्या करना चाहिए फिर ऐसे में आपको?

या कि मसलन, खूबसूरत सा दिखता वह फ़ुटबॉल खिलाड़ी 
नज़र आ रहा था लटका हुआ जो कुछ देर पहले तक 
उड़ते हुए अमेरिकी जहाज़ के पंखों के साथ आसमान में 
दिखे फिर वही अचानक से टपकता हुआ 
आँसू की किसी ख़ूब मोटी बूँद की तरह 
छत पर किसी अफ़ग़ान के ही टूटे हुए मकान की 
लहूलुहान और चिथड़े-चिथड़े बिखरा हुआ 
चले पता फिर कि वह बेटा तो था आपका ही 
कैसा महसूस करना चाहिए उस क्षण आपको?

सोचा है क्या आपने या मैंने ही कभी!
भागना चाह रहा हो उड़कर जब
अपने ही पैरों पर खड़ा होता पूरा का पूरा मुल्क कोई  
उन अजनबी मुल्कों में जो थे ही नहीं मुल्क उसके कभी 
कैसा लगना चाहिए तब अंदर से हमें अपने?

हैं परेशान सोच-सोचकर हम यह भी कि 
लगती होंगी कितनी साँसें और वक्त बनने में एक मुल्क के 
और किया जाता होगा जब उसे तबाह!
कैसे हो जाता होगा सब कुछ इतनी जल्दी, एक साँस में?
कैसे हो जाता होगा ख़त्म पलक झपकते ही एक मुल्क!

सवाल तो इस समय सता रहा है यह भी कि 
किस मुल्क में जाएगा वह अब लौटकर-
कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर की मिनी का ‘काबुलीवाला’?

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

इन्फ्लेमेशन बढ़ने पर शरीर में नजर आते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

आपको डायबिटीज नहीं है लेकिन बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल?, जानिए कारण, लक्षण और बचाव

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर जानिए उनके जीवन की रोचक बातें

भोलेनाथ के हैं भक्त तो अपने बेटे का नामकरण करें महादेव के इन सुन्दर नामों पर, सदा मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

क्यों फ्लाइट से ऑफिस जाती है ये महिला, रोज 600 किमी सफर तय कर बनीं वर्क और लाइफ बैलेंस की अनोखी मिसाल

सभी देखें

नवीनतम

क्या पीरियड्स से पहले आपको भी लगती है ज्यादा भूख, जानिए कारण

क्या एक वक्त ऐसा भी आएगा जब भारत 'गायब' हो जाएगा?

क्या पुरुषों को महिलाओं से अधिक पानी की होती है जरूरत, जानिए क्या है कारण

क्या शादियों में तेज डीजे के साउंड से आ रहे हैं अटैक? जानिए डीजे की आवाज और हार्ट अटैक में क्या है सम्बन्ध

जानिए अल्कोहल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स की सच्चाई, कितने हैं आपकी त्वचा के लिए सेफ

अगला लेख