हिन्‍दी कविता : लगने लगता है तुम बैठे हो अदृश्य से मेरी साथ की सीट पर

तृप्ति मिश्रा
लगने लगता है

लगने लगता है
तुम बैठे हो अदृश्य से
मेरी साथ की सीट पर
जब बैठ जाती हूं
मैं ड्राइविंग सीट पर

लगने लगता है
तुम्हें नहीं पसंद है 
गियरलेस गाड़ी चलाना
तुम्हारे लिए तो 
गियरलेस गाड़ियां बस
औरतों के लिए बनी हैं
मर्द तो गियर वाली
गाडियां चलाया करते हैं
एक सौ बीस की स्पीड में

लगने लगता है 
जैसे मेरा उल्टा हाथ
पकड़ कर हंसते हो
और कहते हो मुझे
गियर तो बदलने नहीं
फिर इस हाथ से
कुछ काम ही कर लो 
पिरोकर मेरी उंगलियां
अपनी उंगलियों में
हल्के से दबा देते हो
जैसे कह रहे हो
मदद कर रहा हूं
ड्राइविंग में तुम्हारी

लगने लगता है
कहते हो जैसे मुझसे
डिपर क्यों नहीं देतीं
तुम भुल्लकड़ हो
सच तुम औरतें भी
कभी नहीं कर सकतीं
ढंग की ड्राइविंग

लगने लगता है
मैं कह रही हूं तुमसे
जोर से हंसकर जैसे
तो खुद चला लो ना
सुनती हूं एक अना
मर्द के दंभ की
नहीं चलाता मैं ये
औरतों वाली गाड़ी
बिना गियर की
और तभी आ जाती हूं
आज के मकाम पर
मुस्कुराकर देखती हूं
साथ वाली सीट पर
दिख जाते हो तुम
एक अदृश्य लिबास में
जहां भी में जाऊंगी 
साथ चलोगे जैसे
अनंत तक
लगने लगता है

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

अपनों का दिन बनाएं मंगलमय, भेजें सुन्दर आध्यात्मिक सुप्रभात् संदेश

रात को शहद में भिगोकर रख दें यह एक चीज, सुबह खाने से मिलेंगे सेहत को अनगिनत फायदे

इम्युनिटी बढ़ाने के साथ दिन भर तरोताजा रखेंगे ये गोल्डन आइस क्यूब, जानिए कैसे तैयार करें

कॉर्टिसोल हार्मोन को दुरुस्त करने के लिए डाईट में शामिल करें ये 4 चीजें, स्ट्रेस को कहें बाय-बाय

क्या प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से जल्दी आता है बुढ़ापा, जानिए सच्चाई

सभी देखें

नवीनतम

23 मार्च भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहीदी दिवस

वेंटिलेटर पर रिफिल

विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? जानें इस वर्ष की थीम

कवि विनोद कुमार शुक्ल, ज्ञानपीठ सम्मान की खबर और उनसे मिलने की एक चाह

हर मौसम में काम आएंगे पानी के संकट से बचने के ये 10 तरीके

अगला लेख