काली अंधियारी रात भई, जब लालन आए अवनि में आते ही दिखलाए प्रभाव अपने कान्हा ने कंस मामा को सुलाए, गए यशोदा घर पार कर यमुना कालिंदी कान्हा के आने से ब्रज ने नन्द बाबा को बधाइयां दी तूने कान्हा, भेज महामाया को कंस की नींद उड़ा ही दी ...