Hanuman Chalisa

धराली विनाश पर मार्मिक हिन्दी कविता: धराली की पुकार

सुशील कुमार शर्मा
बुधवार, 6 अगस्त 2025 (14:28 IST)
चौतीस सेकंड
बस इतना सा समय,
खीरगंगा का प्रचंड अट्टहास
और धराली का एक हिस्सा
धरती पर से मिट गया।
बादल,
जो बरसने के लिए आते हैं,
इस बार टूटकर गिरे,
मानो आकाश ने
अपना पूरा भार
धरती पर फेंक दिया हो।
 
सड़कें चीख उठीं,
घर तिनकों की तरह
धार में बह गए,
हंसते आंगन,
बच्चों की किलकारियां,
एक ही पल में
मौन हो गईं।
 
कितने लोग
बाजार देखने निकले थे,
कितनों ने
चाय की भाप में
अपने सपनों को गरम किया होगा।
किसी ने बेटी की शादी सोची होगी,
किसी ने बेटे की पढ़ाई,
किसी ने खेतों में
अगली फसल का अनुमान लगाया होगा।
और फिर
बस चौतीस सेकंड,
सब मलबे में दब गया।
 
यह मौत का तांडव था,
जो अपने रास्ते में आए
हर जीवन को निगलता चला गया।
किसी की चीखें
पत्थरों में दब गईं,
किसी की सांसें
पानी की धार में खो गईं।
बचे हुए लोग
अब ढूंढ रहे हैं
कंधों पर उठाने को अपने प्रियजन,
पर हाथ खाली लौट आते हैं।
 
धराली आज रो रही है
न केवल उन मृतकों के लिए
जो हमारे बीच नहीं रहे,
बल्कि इस निर्मम सवाल के लिए भी
कि आखिर क्यों?
क्यों बार-बार
पहाड़ की छाती चीर दी जाती है?
क्यों जंगल काटे जाते हैं,
नदियों को बांधा जाता है,
और पहाड़ों पर
कंक्रीट के बोझ डाले जाते हैं?
 
यह हादसा
सिर्फ बादल फटने का नहीं,
यह हमारी लापरवाहियों का परिणाम है।
हम भूल गए
कि प्रकृति
सिर्फ संसाधन नहीं,
मां है।
और जब उसकी छाती पर
इतना बोझ डालते हैं,
तो वह कभी न कभी
आक्रोश बनकर टूट पड़ती है।
 
धराली की आत्माएं
हमसे यही कह रही हैं
हमारे जाने का शोक मनाओ,
पर साथ ही प्रण लो,
कि अब प्रकृति को
और न सताओगे।
 
हमें चाहिए
न सिर्फ राहत दल,
बल्कि संवेदनशील नीतियां।
हमें चाहिए
जंगलों की रक्षा,
नदियों की स्वच्छता,
और पहाड़ों पर
कंक्रीट नहीं,
हरियाली का सहारा।
हमें चाहिए
सतर्कता की घंटियां,
मौसम की सटीक चेतावनियां,
और सबसे बढ़कर
प्रकृति को मां मानने का
संस्कार।
 
धराली के मृत आत्माओं
हम तुम्हें श्रद्धांजलि देते हैं।
तुम्हारा दर्द
हमारे कंधों पर रहेगा।
तुम्हारी याद
हमें बार-बार चेताएगी
कि प्रकृति से
खिलवाड़ का मूल्य
कितना भारी होता है।
 
तुम्हारी आत्माएं
शांति पाएं,
और हम
तुम्हारे अधूरे सपनों की कसम खाकर
यह वचन दें
कि धरती को फिर से
उसकी लय में जीने देंगे।
 
धराली,
तेरी चीखें
हमारी आत्मा में गूंजेंगी
जब तक हम
सचमुच नहीं सीखते
कि प्रकृति से
संधि किए बिना
मानव का भविष्य
संभव नहीं।
 
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है।)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में सेहत और स्वाद का खजाना है मक्के की राब, पीने से मिलते हैं ये फायदे, जानें रेसिपी

सर्दियों में रोजाना पिएं ये इम्यूनिटी बूस्टर चाय, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

रूम हीटर के साथ कमरे में पानी की बाल्टी रखना क्यों है जरूरी? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस

Winter Superfood: सर्दी का सुपरफूड: सरसों का साग और मक्के की रोटी, जानें 7 सेहत के फायदे

Kids Winter Care: सर्दी में कैसे रखें छोटे बच्चों का खयाल, जानें विंटर हेल्थ टिप्स

सभी देखें

नवीनतम

Vivekananda Quotes: दुनिया को एक नई दिशा दे सकते हैं स्वामी विवेकानंद के ये 10 अनमोल विचार

Makar Sankranti Essay: मकर संक्रांति पर्व पर रोचक हिन्दी निबंध

winter drinks: सर्दी जुकाम से बचने के लिए पिएं 3 में से एक पेय

National Youth Day Facts: राष्ट्रीय युवा दिवस: पढ़ें 10 रोचक तथ्य

दूषित पानी से मासूम आव्‍यान की मौत के बाद मां साधना भी हॉस्पिटल में भर्ती, जानिए कैसी है हालत, क्या कहा डॉक्टरों ने?

अगला लेख