एक शहीद का अंतिम पत्र - मां, तेरे बेटे ने वक्षस्थल पर गोली खाई है...

सुशील कुमार शर्मा
अपने शोणित से मां ये अंतिम पत्र तुझे अर्पित है,
मां भारती के चरणों में मां ये शीश समर्पित है।


 

 
मां रणभूमि में पुत्र ये तेरा आज खड़ा है,
शत्रु के सीने पर पैर जमा ये खूब लड़ा है।
 
कहा था एक दिन मां तूने कि पीठ पे गोली मत खाना,
शत्रु दमन से पहले घर वापस मत आ जाना।
 
सौ शत्रुओं के सीने में मैंने गोली आज उतारी है,
मां तेरे बेटे ने की शत्रु सिंहों की सवारी है।
 
भारत मां की रक्षा कर तेरे दूध की लाज बचाई है,
मां तेरे बेटे ने अपने वक्षस्थल पर गोली खाई है।
 
मातृभूमि की धूल लपेटे तेरा पुत्र शत्रु पर भारी है,
रक्त की होली खेल शत्रु की पूरी सेना मारी है।
 
वक्षस्थल मेरा छलनी है लहूलुहां मैं लेटा हूं,
गर्व मुझे है मां तुझ पर मैं सिंहनी का बेटा हूं।
 
मत रोना तू मौत पे मेरी तू शेर की माई है,
मां तेरे बेटे ने अपने वक्षस्थल पर गोली खाई है।
 
पिता आज गर्वित होंगे अपने बेटे की गाथा पर,
रक्त तिलक जब देखेंगे वो अपने बेटे के माथे पर।
 
उनसे कहना मौत पे मेरी आंखें नम न हो पाएं,
स्मृत करके पुत्र की यादें आंसू पलक न ढलकाएं।
 
अब भी उनके चरणों में हूं, महज शरीर की विदाई है,
मां तेरे बेटे ने अपने वक्षस्थल पर गोली खाई है।
 
उससे कहना धैर्य न खोए, है नहीं अभागन वो,
दे सिन्दूर मां भारती को बनी है सदा सुहागन वो।
 
कहना उससे अश्रुसिंचित कर न आंख भिगोए वो,
अगले जनम में फिर मिलेंगे मेरी बाट संजोए वो।
 
श्रृंगारों के सावन में मिलेंगे जहां अमराई है,
मां तेरे बेटे ने अपने वक्षस्थल पर गोली खाई है।
 
स्मृतियों के पदचाप अनुज मेरे अंतर में अंकित हैं,
स्नेहशिक्त तेरा चेहरा क्या देखूंगा मन शंकित है।
 
हृदय भले ही बिंधा है मेरा, रुधिर मगर ये तेरा है,
अगले जनम तू होगा सहोदर, पक्का वादा मेरा है।
 
तुम न रहोगे साथ में मेरे कैसी ये तन्हाई है,
मां से कहना मैंने अपने वक्षस्थल पर गोली खाई है।
 
बहिन नहीं तू बेटी मेरी, अब किसको राखी बांधेगी,
भैया-भैया चिल्लाकर कैसे तू अब नाचेगी।
 
सोचा था कांधे पर डोली रख तेरी विदा कराऊंगा,
माथे तिलक लगा इस सावन राखी बंधवाऊंगा।
 
बहना तू बिलकुल मत रोना, तू मेरे हृदय समाई है,
मां से कहना मैंने अपने वक्षस्थल पर गोली खाई है।
 
पापा-पापा कहकर जो मेरे कांधे चढ़ जाती थी,
प्यारभरी लोरी सुनकर वो गोदी में सो जाती थी।
 
कल जब तिरंगे में लिपटे उसके पापा आएंगे,
कहना उससे उसको पापा परियों के देश घुमाएंगे।
 
उसको सदा खुश रखना वो मेरी परछाईं है,
मां तेरे बेटे ने अपने वक्षस्थल पर गोली खाई है।
 
मां भारती के भाल पर रक्त तिलक चढ़ाता हूं,
अंतिम प्रणाम अब सबको महाप्रयाण पर जाता हूं।
 
तेरी कोख से फिर जन्मूंगा ये अंतिम नहीं विदाई है,
मां तेरे बेटे ने अपने वक्षस्थल पर गोली खाई है।
 
(सभी शहीदों को समर्पित)
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या स्ट्रेस और घबराहट को कम करने में असरदार है डार्क चॉकलेट?

कहीं बच्चे के रोने का कारण पेट में ऐंठन तो नहीं? राहत पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स

स्वेटर और जैकेट के साथ ऐसे करें ज्वेलरी स्टाइल, प्रोफेशनल और पार्टी लुक को मिनटों में बनाएं खास

प्रीति जिंटा ने वीडियो पोस्ट कर बताया अपनी फिटनेस का राज, आप भी जानें

बेहतर नींद के लिए पीजिए ये चाय, जानिए पीने का सही समय और फायदे

सभी देखें

नवीनतम

कटे फल नहीं पड़ेंगे काले, इन हेक्स की मदद से ट्रेवल या टिफिन में लम्बे समय तक फ्रूट्स को रखें फ्रेश

सर्दियों में इन 4 अंगों पर लगाएं घी, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

सर्दियों में पानी में उबालकर पिएं ये एक चीज, सेहत के लिए है वरदान

विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024 : इन टिप्स से बनाएं अपने घर को एनर्जी सेविंग जोन

सर्दियों में बहुत गुणकारी है इन हरे पत्तों की चटनी, सेहत को मिलेंगे बेजोड़ फायदे

अगला लेख