माँ! आ, नजर उतार दे मेरी

Webdunia
मुरलीधर चाँदनीवाला
NDND
बड़ी बुरी है नजर किसी की माँ!
न रोटी भाती है आजकल
न रात भर नींद आती है ,
माँ! आ, नजर उतार दे मेरी!

* कई दिनों से घर में पानी नहीं है
तुलसी सुख रही है,
आँगन लिपा नहीं है,
अचार नहीं डला इस बार,

गेहूँ भरने का मन नहीं हुआ
इस बार तुम्हारी बहू का,
कहती है- कौन पाहुने आ रहे हैं यहाँ,

ठीक भी है,
दो मनक को कितना चाहिए?
दफ्तर में रोज किच-किच होती है,
तनख्वाह पुरती नहीं
पंडित को पत्रिका बताई थी
बोले-सब ठीक हो जाएगा,

कुछ ठीक नहीं है,
माँ! आ, नजर उतार दे मेरी!

NDND
* बेटी परदेस में है आजकल जवाँईजी के साथ
तेरे ऊपर गई है, बड़ी फिकर करती है

रोज पूछती है फोन पर तबीयत के हालचाल,
बेटा-बहू बहुत अच्छे हैं,
घर से दूर बड़े शहर में
कोशिश कर रहे हैं जमने की

अकेलापन है फिर भी
हँसी के पल खोजने पर भी नहीं मिलते

छुट्टी के दिन गुमसुम बैठे हुए फिसल जाते हैं
किसी को दु:ख बताया तो वह बैठ जाता है
अपने बड़े सारे दु:ख खोल कर

मन उदास हो जाता है
आशाएँ लौटा दे मेरी
माँ! आ, नजर उतार दे मेरी!

* घर से निकलते ही
सड़क पर दाएँ-बाएँ जान घबराती है
कभी भी, कहीं भी घसीट कर ले जाने की

ताक में खड़ा नजर आता है हर एक शख्स,
नेता है, चाटुकार हैं, अफसर हैं, बाबू है ं,

हैं सब डरे हुए, पर बड़े डरावने लगते हैं
ऐसा क्यों होता है माँ !

कि ठीक रास्ते पर चलते हुए
गिर पड़ता हूँ ठोकर खाकर
कोई उठाने नहीं आता,
NDND
तू दिख जाती है झिलमिलाती-सी
और बस सँभल जाता हूँ

मेरा कहा मान ले
कोई घात लगा कर बैठा है कब से मेरी,
माँ! आ, नजर उतार दे मेरी!
Show comments

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

क्या आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो हो सकती है ये 3 समस्याएं