Pativrata nari ke gun : हिन्दू शास्त्रों और आचार संहिता अनुसार पत्नी को घर की लक्ष्मी कहा गया है यदि लक्ष्मी के गुण लक्ष्मी जैसे हैं तो पति जीवन में अपार सफलता हासिल करता है। ज्योतिष मान्यता के अनुसार यदि पत्नी ये काम कर ले तो उसके पति को हर मोड़ पर सफलता मिलेगी और वह अपार धन दौलत का मालिक होगा। आओ जानते हैं इस संबंध में कुछ खास।
-
जिसकी पत्नी मीठा बोलने वाली है तो वो भाग्यशाली है। ऐसी महिलाएं कहीं भी रहे उसके संबंध सभी से अच्छे रहते हैं और उसी से घर में खुशी रहती है और उसी से उसके पति को सफलता मिलती है।
-
जो महिला धन संचय करना जानती है उस परिवार पर अचानक विपत्ति आती है तो उसके परिवार को हानि नहीं होती है। उसका पति हमेशा सफल होता है।
-
महिला को को वामांगी कहा जाता है और विवाह के बाद यज्ञ, पूजा, पाठ या अन्य कार्यों को करते समय उसे हमेशा अपने पति के वाम भाग की ओर बैठना चाहिए।
-
जो पत्नी अपने पति से पहले उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर पूजा पाठ करती हैं और पूरे घर में कर्पूर का प्रकाश फैलाती हैं। उसका पति सभी क्षेत्र में सफल होता है।
-
पति जब भी घर से बाहर निकले तो पत्नी उसे पीछे से टोके नहीं बल्कि देहली पर खड़े रहकर उसे जाते हुए देखें और मन ही मन अपने इष्ट देव से प्रार्थना करें कि प्रभु इनके कार्य में इन्हें सफलता मिले।
-
पति जब भी घर लौटकर आए तो पत्नी का हंसता हुआ चेहरा होना चाहिए और पति के लिए जल की व्यवस्था करके रखें। इससे घर में सकारात्मकता का फैलाव होता है जो सफलता के लिए जरूरी है।
-
पति जब भी किसी विशेष कार्य से घर से बाहर जाए तो पत्नी उसके जाने के बाद गीता के 11वें अध्याय का 40 वां श्लोक 108 बार पढ़कर यह कामना करें कि मेरे पति को उसके काम में सफलता मिले तो पति अवश्य सफल हो जाता है।
-
हर माह पत्नी पूरे परिवार के सदस्यों की नजर उतारें और सुंदरकांड का पाठ करें या करवाएं।