Holi celebration tips : CoronaVirus के बीच मस्ती के रंगों में डूबकर खेलें होली, इन 5 तरीकों से

Webdunia
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्‍व में एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। हालांकि मार्च का महीना भी चल रहा है। इस महीने से कई त्‍योहार शुरू हो जाते हैं। इन दिनों होली सबसे नजदीक है और बच्‍चों में होली का काफी उत्‍साह होता है। वे सुबह 6 बजे से ही रंगों में रंग जाते हैं। वहीं बड़े अपने सभी कार्य खत्‍म कर होली खेलना शुरू करते हैं। हालांकि कोरोना वायरस इतना बढ़ रहा है कि होली खेलने से पहले हजारों सवाल मन में हिलौरे ले रहे हैं। लेकिन कुछ बातों को ध्‍यान में रखकर कोरोना समय में भी 5 नायाब तरीके से होली खेली जा सकती है। आइए बताते हैं कैसे -  
 
1. मास्‍क और हैंड गलव्‍स - इन दिनों मार्केट में तरह-तरह के हेंड गलव्‍स और मास्‍क उपलब्‍ध है। जिन्‍हें पहनकर आप होली खेल सकते हैं। हालांकि, तब भी आपको सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना ही है। हेंड गलव्‍स पहनने के बाद भी किसी को छुएं नहीं और दूर से ही एक-दूसरे पर कलर डालें। हां, लेकिन इस बार सिर्फ सूखे रंग से ही होली खेलें।
 
2.Digital होली - कोरोना संक्रमण के कारण आप डिजिटली होली खेल सकते हैं। फैमेली या फ्रेंड्स से चर्चा कर कई सारी उपलब्‍ध वीडियो कॉलिंग एप्‍स पर एक वक्‍त पर जुड़कर Happy Holi विश करें। इस दौरान एक छोटा-सा प्रोग्राम भी प्‍लान कर सकते हैं। अलग-अलग ड्रेस कोड रख सकते हैं, होली Theme रख सकते हैं जिसमें सभी लोग कलरफुल नज़़र आएं।
 
3. Video बनाएं - इस बार एक साथ होली नहीं खेल सकते तो क्‍या हुआ। आप अपने प्रियजनों को happy holiका वीडियो बनाकर भेज कर भी शुभकामनाएं दे सकते हैं। वीडियो में आप होली के गाने और पुराने फोटोज भी डाल सकते हैं। जिसे देखकर एक बार फिर से यादें ताजा हो जाएं।
 
4. कॉम्‍पीटिशन - डिजिटल सोर्स इतने मजबूत हो गए है कि आप ऑनलाइन सबकुछ कर सकते हैं। कोरोना काल के दौर में Digitally Strong होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। होली पर इस प्‍लेटफॉर्म का बखूबी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।  Google duo, zoom, skype सहित दूसरी एप्‍स के जरिए ऑनलाइन कॅम्‍पीटिशन कर सकते हैं। डांस कॉम्‍पीटिशन, फैंसी ड्रेस कॉम्‍पीटिशन, अंताक्षरी, लेखन या कविता कॉम्‍पीटिशन, ड्राइंग, पोस्‍टर या मेकिंग कॉम्‍पीटिशन जैसे आईडिया के साथ प्रोग्राम प्‍लान कर सकते हैं। इससे सभी लोग एकसाथ रहकर होली मना सकते हैं।
 
5. दादा-दादी के साथ होली - होली हर साल आती है लेकिन कभी आपने अपने दादा -दादी के साथ मनाई है होली। शायद नहीं क्‍योंकि होली तो घर से बाहर रहकर मनाई जाती है। इसलिए इस मौके के फायदा उठाकर इस बार अपने दादा-दादी या मॉम-डेड के साथ घर पर होली मनाएं। दोस्‍तों के साथ तो हर बार फोटोज क्लिक करते हैं, लेकिन इस बार अपने उन लोगों के साथ यादें कैद करें जिनके साथ रहते हैं पर यादें नहीं है। 
ALSO READ: कोरोना काल में सुरक्षित होली : कैसे मनाएं होली का त्योहार, ये बातें हैं बहुत खास
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Vrishabha Sankranti 2024: सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश से क्या होगा 12 राशियों पर इसका प्रभाव

Khatu Syam Baba : श्याम बाबा को क्यों कहते हैं- 'हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा'

Maa lakshmi : मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी पर चढ़ाएं ये 5 चीज़

Shukra Gochar : शुक्र करेंगे अपनी ही राशि में प्रवेश, 5 राशियों के लोग होने वाले हैं मालामाल

Guru Gochar 2025 : 3 गुना अतिचारी हुए बृहस्पति, 3 राशियों पर छा जाएंगे संकट के बादल

19 मई 2024 : आपका जन्मदिन

19 मई 2024, रविवार के शुभ मुहूर्त

Chinnamasta jayanti 2024: क्यों मनाई जाती है छिन्नमस्ता जयंती, कब है और जानिए महत्व

Narasimha jayanti 2024: भगवान नरसिंह जयन्ती पर जानें पूजा के शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Vaishakha Purnima 2024: वैशाख पूर्णिमा के दिन करें ये 5 अचूक उपाय, धन की होगी वर्षा

अगला लेख