दिवाली पर कराएं इकोफ्रैंडली पेंट

जब घर की रौनक बढ़ानी हो...

Webdunia
PR
दिवाली के करीब आते ही घरों को नए तरीके से पेंट करवाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। लोग अब डिफरेंट कलर कांबिनेशन और डिजाइनिंग पेंट के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मार्केट में कई तरह के बेस्ट क्वॉलिटी के पेंट अवलेबल है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन दिनों इकोफ्रैंडली व हेल्दी होम पेंट की डिमांड है। ये घर को खूबसूरत बनाने के साथ ही सेहत के लिए भी माकूल होते हैं।

रेडी टू यूज भी ऑप्श न
इन दिनों हेल्दी होम पेंट की डिमांड है। सेहत को ध्यान में रखते हुए नॉन हार्मफुल कम्पाउड मार्केट में मौजूद है। इन दिनों हेल्थफुल होम पेंट दीवारों को सजाने के लिए काफी लुभा रहे है। वजह है कि मार्केट में लोवीओसी कम्पाउड में प्लास्टिक, डिसटेम्पर व आइल सभी तरह के पेंट उपलब्ध है।

वॉल पेंट के टेंशन से बचने के लिए इन दिनों मार्केट में रेडी टू यूज मटेरियल एवलेबल है। अब यदि आपको घर पेंट करवाना हो तो घंटों बैठकर कलर्स व डिजाइन के लिए माथापच्ची करने की जरूरत नहीं। रेडी टू यूज मटेरियल के जरिए व एनवलप से डिजाइनिंग व कलर-काम्बिनेशन चूज कर सकते हैं।

घर का अहम हिस्सा दीवारे ं
चार दीवारों से मिलकर घर बनता है और इन पर किया गया सलीकेदार रंग-रोगन क्रियात्मकता और रसिकता को बयां करता है। इंटीरियर डिजाइनर मनीष पटेल के मुताबिक लोग अब हर कमरे को अलग-अलग तरह से पेंट करवाने के साथ ही डेकोरेटिव वॉल ज्यादा पसंद करते हैं। पहले तीन दीवारों पर लाइट कलर और एक पर डार्क शेड पसंद किए जाते थे, लेकिन अब डार्क शेड की जगह टेक्सचर डिजाइनिंग लोकप्रिय है। अब ड्राइंग रूम, हॉल, बच्चों के बेडरूम के लिए भी विभिन्न आप्शन्स और कलर शेड उपलब्ध है।

ND
ट्रेंड में है रॉयल प्ले पें ट
डेकोरेटिव होम के लिए रॉयल पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल मार्केट में रॉयल प्ले पेंट ट्रेंड में है। फर्स्ट नार्मल पेंट, जिसे फर्स्ट कोट या एज ए प्राइमर यूज किया जा सकता है। सेकंड मैटालिक सिस्टम जो इमल्शन का काम करता है। यह टू कोट सिस्टम लोगों के बीच इन दिनों खासा लोकप्रिय है। उन्होंने बताया कि रॉयल प्ले पेंट टाइल्स लाइक फिनिशिंग देता है।

यह वॉशेबल होने के साथ अच्छा लुक देता है। बाजार में वॉल्स डिजाइनिंग के टुल्स भी मार्केट में एवलेबल है। इसमें ब्रशिंग, कॉम्बिंग, बटर पेपर, पैचुला व वेविंग सहित अन्य डिजाइनिंग टुल्स मार्केट में देखे जा सकते हैं। मार्केट में इकोफ्रैंडली रोयॉल शाइन इमलशन का क्रेज सबसे ज्यादा है।

टेफ्लान बेस्ड होने के कारण यह लोगों की पहली पसंद भी है। श्री शशि के मुताबिक वॉल पर रोलर के थ्रू इसे पेंट किया जा सकता है। साथ ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह इकोफ्रैंडली है। इसमें किसी भी इनआर्गेनिक कम्पाउड का यूज नहीं किया गया है। हाइ वॉशेबल होने के साथ ही यह हेल्दी व हाइलेवल केटेगिरी इमलशन में से एक है। साथ ही सभी शैड्स में आसानी से देखे जा सकते है।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

अगर आप भी बच्चे के बढ़ते वज़न से हैं परेशान तो हो जाइये सावधान, इन बीमारियों का हो सकता है खतरा

क्या आपका बच्चा भी हो रहा है चिड़चिड़ेपन का शिकार तो बच्चे के शरीर में हो सकती है ये कमी

क्या शिशु को रोजाना नहलाना सही है? जानें रोज नहाने से शिशु की हेल्थ पर क्या पड़ता है असर

प्रेग्नेंसी में जंक फूड खाना हो सकता है जोखिम भरा, जानिए हेल्दी स्नैकिंग के 7 आसान टिप्स

बालों में चाहिए सैलून जैसी नमी? अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

सभी देखें

नवीनतम

जन्म के बाद गोरे बच्चे का रंग क्यों दिखने लगता है काला?

क्या आप भी सलाद में खीरा और टमाटर एक साथ खातें हैं? जानिए ऐसा करना सही है या गलत?

एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए बच्चों को जरूर सिखाएं ये बातें

धार्मिक रथयात्रा ने किया कबाड़ा, निकाला आधे इंदौर के ट्रैफिक का दम

बाल कविता : पहले सीखो रुपए कमाना