मुरमुरा स्टोर करने के लिए अपनाएं ये तरीके, लम्बे समय तक बना रहेगा कुरकुरापन

मुरमुरे को सॉगी होने से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

WD Feature Desk
शनिवार, 27 जुलाई 2024 (12:44 IST)
How to prevent murmura from becoming stale
 
मुरमुरा का उपयोग हम सभी के घरों में भेल, मिक्सचर और चिवड़ा समेत कई सारी रेसिपी बनाने के लिए किया जाता है। लोग मार्केट से इकट्ठे ही ढेर सारा मुरमुरा खरीदकर ले आते हैं, जिसे खाने में तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन यह बहुत जल्दी सील जाता है।

आज हमने इस लेख में हम आपको मुरमुरे को सॉगी होने से बचाने के लिए कुछ तरीके बता रहे हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप अपने घर पर रखे मुरमुरे को लंबे समय के लिए ताजगी के साथ स्टोर कर सकते हैं।ALSO READ: राजमा चावल नहीं हैं इंडियन, ये 3 देसी फूड विदेशों की हैं देन!

मुरमुरे के ताजगी को बनाए रखने के लिए करें ये काम
हवा से बचाएं:
मुरमुरा को एयरटाइट कंटेनर में रखें ताकि हवा और नमी से बचाया जा सके। मुरमुरा हवा लगने से बहुत जल्दी सॉगी हो जाती है। सॉगी होने से बचाने के लिए उसे आप एयरटाइट कंटेनर, पॉलीथीन या फिर ज़िप लॉक पैकेट में स्टोर करें। इससे न हवा मुरमुरा तक पहुंचेगी और न वह खराब होगा।

सूखी जगह पर स्टोर करें:
मुरमुरे को हमेशा सूखी जगह पर स्टोर करें। कमरे का तापमान इसके लिए बेहतर है, बता दें कि इसे नमी और सीलन आने वाले जगह से दूर रखें। नमी और ठंडी हवाओं के चलते यह बहुत जल्दी सील जाता है।

सिलिका जेल का उपयोग करें:
कंटेनर में कुछ सिलिका जेल के पैकेट डालें ताकि सिलिका जेल नमी को सोख ले। नमी को सोखने के लिए सिलिका जेल को सबसे बढ़िया उपचार माना गया है। आप मुरमुरा के पैकेट, डिब्बे और जार में सिलिका जेल के कुछ पैकेट को डाल दें और ढक्कन में भी चिपका लें, ताकी नमी आए भी तो वह जल्दी सोख ले।

ऐसे करें ठीक सॉगी मुरमुरा

ओवन में सेंकें :
मुरमुरा को एक बेकिंग ट्रे पर फैलाकर 5-10 मिनट के लिए 180°C (350°F) पर ओवन में सेंकें। इससे नमी सूख जाएगी और मुरमुरा फिर से क्रिस्पी हो जाएगा।

रेत पर सेंकें:
एक पैन में रेत डालकर गरम करें और मुरमुरा को उसमें डालें। मध्यम आंच पर 5-7 मिनट तक सेंकें, बीच-बीच में चलाते रहें। इससे मुरमुरा में से नमी निकल जाएगी और वह फिर से कुरकुरी हो जाएगी। फिर छन्नी से मुरमरे को रेट से अलग कर लें।

पेपर टॉवल का इस्तेमाल:
मुरमुरा को आप एक पेपर टॉवल पर फैलाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। पेपर टॉवल भी मुरमुरा के नमी को सोख लेगी और मुरमुरा कुछ हद तक कुरकुरी हो सकती है।


सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

पुनर्जन्म के संकेतों से कैसे होती है नए दलाई लामा की पहचान, जानिए कैसे चुना जाता है उत्तराधिकारी

हिंदू धर्म से प्रेरित बेबी गर्ल्स के अ से मॉडर्न और यूनिक नाम, अर्थ भी है खास

बिना धूप में निकले कैसे पाएं ‘सनशाइन विटामिन’? जानिए किन्हें होती है विटामिन डी की कमी?

क्या दुनिया फिर से युद्ध की कगार पर खड़ी है? युद्ध के विषय पर पढ़ें बेहतरीन निबंध

शेफाली जरीवाला ले रहीं थीं ग्लूटाथियोन, क्या जवान बने रहने की दवा साबित हुई जानलेवा!

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

खाली पेट पेनकिलर लेने से क्या होता है?

बेटी को दीजिए ‘इ’ से शुरू होने वाले ये मनभावन नाम, अर्थ भी मोह लेंगे मन

चातुर्मास: आध्यात्मिक शुद्धि और प्रकृति से सामंजस्य का पर्व

कॉफी सही तरीके से पी जाए तो बढ़ा सकती है आपकी उम्र, जानिए कॉफी को हेल्दी बनाने के कुछ स्मार्ट टिप्स

अगला लेख