जीवन की नीरसता को दूर करे रंग-बिरंगी दीवारें....

अब आया रंग-बिरंगी दीवारों का जमाना...

Webdunia

* अपने घर को दे नया लुक, अलग रंग से सजाएं हर दीवार

* हर दीवार सजाएं अलग रंग से

FILE


आजकल कमरे की दीवारों को अलग-अलग रंग से रंगने का चलन बढ़ गया है, इससे कमरा बड़ा भी लगता है और माहौल की नीरसता भी टूटती है। ड्राइंग रूम हो या फिर आपका कोई और कमरा।

फैशन के दौर में अब किसी भी कमरे की दीवारों पर एक ही रंग करवाना आउटडेटिड हो गया है। अब चार दीवारों में से बड़ी दीवार का रंग अलग होता है। यानी दो विभिन्न रंगों से दीवार रंगने का चलन बढ़ गया है। इससे जहां कमरा आकर्षक लगता है, वहीं कमरा बड़ा भी लगता है।

कुछ साल पहले लोगों के घरों में चाहे गुलाबी हो या आसमानी एक ही रंग से दीवारें रंगी दिखती थीं लेकिन अब जब ट्रेंड बदल रहा है तो ऐसे में दीवार के रंगों के साथ नए और विभिन्न प्रयोग करने में इंटीरियर डिजाइनर बहुत आगे साबित हो रहे हैं।


FILE


पहले लोग किसी भी तरह का प्रयोग अपने घर के इंटीरियर को लेकर करने में हिचकिचाते थे। पर अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

यही वजह है कि अब लोग घर को सजाते समय हर छोटी-बड़ी चीज को लेकर प्रयोग करने में नहीं डरते। इसी के मद्देनजर घर की दीवारों में दो विभिन्न रंग कराने का चलन चल रहा है, यह दो प्रकार से किया जाता है।

FILE


- पहला तरीका यह है कि कमरे की मास्टर दीवार यानी बड़ी दीवार पर गाढ़ा रंग किया जाता है और बाकी अन्य तीन दीवारों पर उससे मेल खाता दूसरा रंग।

- दूसरा तरीका है कि कमरे की चार दीवारों में से दो दीवारों का रंग एक-सा होता है और बाकी दो दीवारों का रंग एक-सा। अब यह लोगों के ऊपर निर्भर करता है कि उनकी पसंद कैसी है।

इसी तर्ज पर वॉयलेट-गोल्डन, ऑरेंज-ग्रीन, पिंक-ब्लू आदि रंग लोग घर की दीवारों पर करवाना पसंद करते हैं।

इसका फायदा यह है कि इससे कमरों का डाईमेंशन मिलता है और कमरे खुले लगने के कारण बड़े प्रतीत होते हैं। साथ ही पूरे घर को नया लुक भी मिल जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

सभी देखें

नवीनतम

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?