अफगानियों ने 8 रनों से अंग्रेजों को हराकर किया Champions Trohy से बाहर

जदरान की शतकीय पारी से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्राफी से किया बाहर

WD Sports Desk
बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (23:01 IST)
AFGvsENG इब्राहिम ज़दरान (177) की रिकार्ड शतकीय पारी और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई (58 रन पर पांच विकेट) की बदौलत अफगानिस्तान ने बुधवार को एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को आठ रन से हरा कर चैंपियंस ट्राफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुये निर्धारित 50 ओवर में 325 रन बनाये जिसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 49.5 ओवर में 317 रन बना कर सिमट गयी। इंग्लैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले अफगान टीम ने 2023 वनडे विश्व कप में इंग्लैंड को 69 रन से हराया था। अफगानिस्तान की जीत के नायक इब्राहिम जादरान और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई बने। जादरान ने 177 रन की शतकीय पारी से अफगानिस्तान को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा करने में अहम योगदान दिया। यह किसी भी अफगान खिलाड़ी का एक दिवसीय मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। जादरान ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 2022 में 166 रन की पारी खेली थी। यहां उन्होने उस रिकार्ड को भी ध्वस्त कर दिया।

इससे पहले गद्दाफी स्टेडियम पर एक समय अफगानिस्तान तीन विकेट मात्र 37 रन पर गंवा कर मुश्किलों के भंवर में फंस गया था मगर जदरान ने कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (40) के साथ मिल कर 103 रन की भागीदारी कर टीम को संकट से उबारा जबकि बाद में अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई (41) के साथ 72 रन और मोहम्मद नबी (40) ने 111 रन की भागीदारी कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया।

पारी के आखिरी ओवर में लियम लिविंगस्टन की गेंद पर आउट होने से पहले जदरान अपनी यादगार पारी में 12 चौके और छह छक्के लगा चुके थे। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर तीन विकेट चटका कर सबसे सफल गेंदबाज रहे वहीं लिविंगस्टन ने दो विकेट झटके।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख