2017 याद है, उस समय फिनिश नहीं कर सका था, Clutch Player हार्दिक ने याद की पाकिस्तान से मिली हार

WD Sports Desk
सोमवार, 10 मार्च 2025 (12:44 IST)
UNI

Champions Trophy IND vs NZ Final : चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की सफलता का जश्न मना रहे स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि उन्हें 2017 में मिली हार अभी तक याद है। उस समय भारत को फाइनल में पाकिस्तान ने हराया था और हार्दिक उस भारतीय टीम के सदस्य थे। उन्होंने आधिकारिक प्रसारक से कहा ,‘‘ आईसीसी टूर्नामेंट जीतना हमेशा शानदार होता है। मुझे 2017 अच्छी तरह से याद है। उस समय फिनिश नहीं कर पाया था लेकिन खुशी है कि आज कर सका।’’
 
हार्दिक ने 2017 फाइनल में 43 गेंद में 76 रन बनाए थे।
 
उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) की भी तारीफ की जिन्होंने फाइनल में नाबाद 34 रन बनाए।

ALSO READ: 'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

 
उन्होंने कहा ,‘‘ केएल शांत था और सही समय पर अपने शॉट्स खेले। वह अपार प्रतिभाशाली है और उसके जैसी टाइमिंग किसी के पास नहीं।’’
 
केएल ने भारतीय पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई जब एक समय 42वें ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 203 रन था।

<

Patience और Maturity के साथ 33 गेंदों में 34 रन बनाने वाले KL Rahul की साथी Hardik Pandya ने की तारीफ #ChampionsTrophy2025 #RohitSharma #klrahul #HardikPandya pic.twitter.com/5vAznK2b65

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) March 9, 2025 >
राहुल ने कहा ,‘‘ मुझे यकीन था कि जीत तक पहुंचा दूंगा। शांत बने रहना जरूरी था। मुझे खुशी है कि इस बार जीत दिला सका। मैने पांच मैचों में तीन बार इस तरह बल्लेबाजी की है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ शब्दों में बयां करना मुश्किल है लेकिन इस टीम में कौशल है। हम सभी ने जिस तरह शुरूआती दिनों से क्रिकेट खेली और पेशेवर क्रिकेटर बनने के बाद दबाव झेला। बीसीसीआई ने सभी को तैयार किया और हम खुद को बेहतर बनाने के लिये खुद को चुनौतियां देते हैं।’’
 
इस टूर्नामेंट में भारत के ट्रंपकार्ड रहे स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में मुझे टीम में जगह मिली तो मैने सोचा नहीं था कि ऐसा प्रदर्शन होगा। सपना सच हो गया।’’
 
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा ,‘‘ अद्भुत लग रहा है। पहली बार मैने रोहित (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी का पूरा मजा बैठकर लिया। उसने मुझे कहा था कि स्कोरबोर्ड पर अंतर कितना भी रहे, वह अंत तक बल्लेबाजी करना चाहता है। हम 2023 में चूके लेकिन लगातार आठ वनडे जीतकर अच्छा लग रहा है।’’
 
हरफनमौला रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा ,‘‘ मेरे साथ ऐसा ही होता है। कभी हीरो तो कभी जीरो। नए बल्लेबाज के लिए विकेट आसान नहीं था। हार्दिक और केएल ने शानदार बल्लेबाजी की। चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना बहुत बड़ी बात है।  (भाषा) 

ALSO READ: सेंचुरी से चुकने के बावजूद रोहित शर्मा ने फैंस का जीता दिल, अपनी 'Fitness' का बल्ले से दिया जवाब

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख